ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भाजपा सरकार की दूसरी वषर्गाँठ के अवसर पर आयोजित जश्न समारोह के दौरान विकासवाद और विरोधवाद का जुमला देकर फिर से जनता को भ्रमित करने का काम किया गया है। पायलट ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री जनता के सामने अपनी सरकार के वास्तविक लेखे-जोखे को रखते तथा अपने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते तो अच्छा होता, परन्तु दुर्भाग्य है कि उन्होंने सिर्फ द्वेष को प्रदर्शित करते हुए विकासवाद और विरोधवाद का जुमला दे दिया। उन्होंने कहा कि भारत एक परिपक्व लोकतांत्रिक देश है जो स्वतंत्रता के पश्चात् आज जिस मुकाम पर खड़ा है वहाँ तक पहुंचने में कांग्रेस के योगदान को नकारना भारत के अस्तित्व को नकारने जैसा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की नाकामियों व गलतियों को उजागर करना विपक्ष का धर्म है, जिसे विरोध बताकर प्रधानमंत्री जनता को भ्रमित कर रहे है।

विकास एक सतत् प्रक्रिया है इसे दो वषोर्ं तक ही सीमित करने का प्रयास कर प्रधानमंत्री ने अपनी संकीर्ण सोच का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की है कि गाँधी-नेहरू पर जारी टिकटों को बंद कर भाजपा विचारधारा के नेताओं के टिकट जारी किए जाएंगे जो साफ बताता है कि भाजपा द्वेषवाद की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की भाजपा सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी अपने मुखपत्र में कांग्रेस के महापुरूषों के प्रति भाजपा सरकार द्वारा दिखाई जा रही द्वेषता की भर्त्सना करते हुए कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व स्व. पं. जवाहर लाल नेहरू की उपलब्धियों को गौड बताकर भाजपा कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐसी बातें व ऐसी नीतियाँ अपना रही है जो ओच्छी सोच की परिचायक है। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार कितने भी कुप्रयास कर लें, देश की जनता गाँधी व नेहरू के योगदान को कभी नहीं भुल पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा वास्तविकता को स्वीकार करे और द्वेषवाद को बढ़ावा देने की जगह जनादेश के सम्मान को रखते हुए पूर्ववर्ती समय से चली आ रही विकास की योजनाओं को गति प्रदान करें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख