ताज़ा खबरें
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'
यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू है : हाथरस घटना पर राहुल गांधी
किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले...वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कृषि विधेयकों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। हुड्डा ने कहा कि कोई भी विधेयक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का अधिकार छीनता है तो कांग्रेस उसका हर स्तर पर विरोध करेगी। एमएसपी पर किसानों का भरोसा जीतने के लिए सरकार को संसद में चौथा विधेयक लाना चाहिए। किसानों को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के आधार पर एमएसपी मिलना चाहिए।

हरियाणा में अनुबंध खेती के नियमों को लागू करने के लिए केंद्र और भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर हमलावर हैं। इस पर हुड्डा ने कहा, केंद्र सरकार अनुबंध खेती के नियम पर किसानों को गुमराह करना बंद करे। कांग्रेस का घोषणापत्र हमेशा एपीएमसी अधिनियम को तर्कसंगत बनाने की बात करता था, इसे हटाने की नहीं। 

 

अनुबंध खेती के नियम, जो हमने 2007 में बनाए थे, सभी किसानों के हित में थे और सरकार को उन्हें लागू करना चाहिए। किसानों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा, केंद्र ने मंडी से बाहर खरीद को प्रोत्साहन देने के लिए विधेयक पास करा दिया, लेकिन उसमें किसी भी जगह एमएसपी पर खरीद का प्रावधान नहीं जोड़ा गया।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख