ताज़ा खबरें
संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में 13-14 दिसंबर को होगी चर्चा
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट: सुप्रीम कोर्ट बोला- नए मुकदमे कोर्ट दर्ज न करे
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी

जींद: हरियाणा में जींद जिले के लोहचब गांव निवासी दलित युवक राजकुमार ने सफीदों थाने के शौचालय में संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर शुक्रवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर परिजनों ने आज थाने और सामान्य अस्पताल में जमकर हंगामा किया। वे लोग हादसे के वक्त थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर, उन्हें निलंबित करने तथा मामले की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। परिजनों की मांग है कि मृत युवक के परिवार से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। सामान्य अस्पताल में धरने पर बैठे परिजनों में से एक महिला ने सफीदों मुख्यालय उपाधीक्षक कुलवंत बिश्नोई को पत्थर मारा, पत्थर ना लगने की सूरत में महिला ने दूसरी बार पास पड़ी एक बोतल उन पर फेंकी। इसे लेकर पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों में तनाव पैदा हो गया। पुलिस प्रशासन ने एसडीजेएम विशाल की देखरेख में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद एसडीजेएम विशाल ने अस्पताल में ही मृतक के भाई व अन्य लोगों के बयान दर्ज किए। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ इसमें लापरवाही का मामला दर्ज किया है, और जब तक पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज नहीं होता वे शव नहीं ले जाएंगे।

पुलिस का कहना है कि राजकुमार को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। देर शाम उससे पूछताछ हो रही थी, तभी उसने शौच की कही। लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने बहुत देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर उसे तोड़ा गया। अंदर राजकुमार ने खुद को फांसी लगा लिया था। मृतक के भाईयों ओमप्रकाश व बलबीर ने एसडीजेएम विशाल के सामने दिए गए अपने ब्यानों में कहा कि पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार की रात उनके घर आकर राजकुमार की गिरफ्तारी की सूचना दी। दोनों जब अपने सरपंच हरनारायण को लेकर जमानत कराने थाने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राजकुमार थाने के शौचालय में फांसी से लटका हुआ है और उसके घुटने जमीन पर टिके हुए हैं। दोनों ने पुलिस पर राजकुमार की हत्या करने का आरोप लगाया है। राजकुमार की मां तारा देवी ने बताया कि राजकुमार के परिवार में पांच बेटियां और दो बेटे हैं। उन्होंने भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे की हत्या कर दी है। पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख