नई दिल्ली: गुरुग्राम से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। तीन लोगों ने एक महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया और महिला की 9 महीने की बच्ची को चलते ऑटो से फेंक दिया, जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई.। पुलिस ने घटना की जानकारी सोमवार को दी। पुलिस के मुताबिक, 23 साल की एक महिला ने बताया कि 29 मई की रात को पति से झगड़ा होने के बाद वह अपने पिता के घर खांडसा गांव जा रही थी। उसे जो ऑटो मिला उसमें तीन लोग पहले से सवार थे। वह अपनी 9 माह की बच्ची के साथ इस ऑटो में बैठ गई। कुछ दूर जाने पर आरोपियों ने उससे छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। उसने आरोपियों की इस हरकत का विरोध किया और उसकी बेटी रोने लगी। इस आरोपियों ने रो रही बच्ची को छीनकर ऑटो रिक्शा से फेंक दिया। बच्ची घायल होकर रास्ते में ही तड़पती रही और आरोपी ने महिला के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके साथ दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेस वे से सटे ओल्ड खांडसा रोड पर गैंगरेप किया। पुलिस ने बताया महिला ने पहले बच्ची की हत्या करने की बात ही बता रही थी लेकिन बाद में बताया कि तीन लोगों ने उसके साथ बलात्कार भी किया।
महिला आईएमटी मानेसर के पास के एक गांव की रहने वाली है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और रेप का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।