चंडीगढ़: विदेश मंत्रालय की एक नयी पहल के पहले चरण के तहत हरियाणा के तीन जिलों में ‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र’ (पीओपीएसके) शुरू किये जायेंगे । कार्यक्रम के तहत हिसार, करनाल और फरीदाबाद के मुख्य पोस्ट ऑफिसों में केन्द्र द्वारा पासपोर्ट संबंधी सेवा शुरू की जाएगी। हरियाणा सरकार के एक अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस सिलसिले में पत्र लिखा है। मंत्री ने यह भी सूचना दी कि पहले चरण के पूरा होने के बाद उनका मंत्रालय दूसरा चरण शुरू करने का इरादा रखता है और अगर राज्य सरकार सलाह देती है तो हरियाणा के अधिक से अधिक जिलों को इसमें शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले चरण में हरियाणा के तीन जिलों को शामिल करने के लिए विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि पीओपीएसके से लोगों को काफी लाभ होगा।