ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

शिमला: हिमाचल सड़क नगर परिवहन निगम की एक बस शनिवार रात को मंडी जिले के जोगिंदरनगर के पास एक गहरे खड्ढ में गिर गई। इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना यहां से 210 किलोमीटर दूर हुई। उस समय रेकोंग पीओ जा रही इस बस में 55 से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस ने कहा कि नौ लोगों में से आठ के शव बस के मलबे में से बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में कुल 39 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी हैं और घायलों को पीजीआई चंडीगढ़, सरकारी मेडिकल कॉलेज, टांडा (कांगड़ा) और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान होना अभी बाकी है। बचाव अभियान जारी हैं और विस्तृत ब्यौरों की प्रतीक्षा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख