ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के प्रदर्शन से रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते रविवार को रेल यातायात बाधित रहा। किसान पिछले पांच दिनों से ट्रैक पर बैठे हुए हैं, जिससे पंजाब जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से बाधित हुई है। प्रतिदिन ट्रेनें निरस्त हो रही हैं। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

उत्तर रेलवे ने सोमवार से बुधवार तक 80 ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की है, 63 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इनमें दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अधिकारी पंजाब व हरियाणा सरकार के संपर्क में हैं।

अंबाला में किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते रविवार को रेल यातायात बाधित रहा। किसानों के ट्रैक जाम करने के कारण लगातार पांचवें दिन दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर अप व डाउन लाइन पर 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई तो 10 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। हालात यह है कि लंबी दूरी की ट्रेनों के रद्द रहने और मार्ग परिवर्तित करने के कारण सवारी गाड़ियों व अन्य मेल ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ता जा रहा है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान की निंदा की है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तभी तो वह (सीएए), तीन नए आपराधिक कानून और अन्य कानून वापस ले पाएगी, जो होना ही नहीं है।

पहले चरण में सूपड़ा साफ होते देख बौखला गई कांग्रेस: अमित शाह

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में अंधी कांग्रेस पहले चरण में अपना सूपड़ा साफ होते देख बौखला गई है। अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए प्रताड़ित हिंदू, बौद्ध, जैन, ईसाई, सिख और पारसी समुदाय के लोगों का अहित करने पर कांग्रेस आमदा है।

गृह मंत्री शाह ने कहा, ''ये मोदी की गारंटी है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धर्मिक प्रताड़ना झेल कर भारत आए अल्पसंख्यक समुदायों के एक-एक व्यक्ति को सीएए से नागरिकता मिलेगी, इसको कोई नहीं रोक सकता है।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में सोमवार को आयोजित एक समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक समेत कई अन्य दिग्गज हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए। नायडू, पाठक और प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। पाठक को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया है। इसके साथ ही अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, गायिका उषा उत्थुप, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक और उद्योगपति सीताराम जिंदल को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री- में प्रदान किया जाता है। ये पुरस्कार विभिन्न विषयों या गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए जाते हैं, जिनमें कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): चिलचिलाती गर्मी और भीषण लू के बीच हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सोमवार (22 अप्रैल, 2024) को एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जो आम चुनाव पर पड़ने वाले गर्मी के असर की समीक्षा करेगी। टास्क फोर्स में चुनाव आयोग, भारतीय मौसम विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्वास्थ्य मंत्रालय  के आधिकारी शामिल रहेंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार, यह टास्क फोर्स हर चरण के मतदान के पांच दिन पहले गर्मी और लू का रिव्यू करेगी। शुक्रवार (26 मई, 2024) को दूसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने बताया- भारतीय मौसम विभाग की ओर से लू के बारे में सूचना दी गई है कि ऐसी कोई 'बड़ी चिंता' की बात नहीं है। मौसम का पूर्वानुमान 'सामान्य' है।

चुनाव आयोग की तरफ से यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया गया है, जब भारत के कई हिस्सों में रविवार (21 अप्रैल, 2024) को भीषण गर्मी पड़ी और कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख