ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले फेज में चुनाव लड़ रहे बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत तौर पर चिट्ठी लिखी है। पीएम मोदी ने इन सभी कैंडिडेट्स को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर्स तक उनका मैसेज पहुंचाने के लिए कहा। पीएम मोदी ने अपने मैसेज में कहा कि यह चुनाव देश के वर्तमान को उज्ज्वल भविष्य से जोड़ने का अवसर है।

बीजेपी सूत्रों ने पीएम मोदी की भेजी गई दो चिट्ठियों को शेयर किया है। इनमें से एक चिट्ठी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष और कोयंबटूर सीट से उम्मीदवार के. अन्नामलाई को अंग्रेजी में लिखा गया है और दूसरा पत्र हिंदी में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी को लिखा गया, जो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से चुनाव लड़ रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का संदेश क्षेत्रीय भाषाओं में पहुंचाने पर भी जोर दिया गया है। अन्नामलाई की जीत पर भरोसा जताते हुए मोदी ने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को बताएं कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम को थम जाएगा और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद राजनीतिक दल दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज करेंगे। दूसर चरण में केरल, उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों की 87 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। इस चरण में कुल 1198 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 250 उम्मीदवार (21 प्रतिशत) आपराधिक छवि के हैं। इनमें से 167 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

33 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार

इसके अलावा 390 उम्मीदवार (33 प्रतिशत) करोड़पति हैं। प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 5.17 करोड़ रुपये है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1192 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 32 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर कम से कम एक मामले में दोष सिद्ध हो चुका है।

नई दिल्ली: चुनाव में ईवीएम की जगह मतपत्रों के उपयोग को लेकर जारी चर्चाओं के बीच मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बैलट पेपर पर लौटने से भी कई नुकसान हैं। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना ने ईवीएम को हटाने की याचिका के पक्ष में अपनी बात रख रहे प्रशांत भूषण से पूछा कि अब आप क्या चाहते हैं? प्रशांत भूषण ने कहा कि पहला बैलेट पेपर पर वापस जाएं। दूसरा फिलहाल 100 फीसदी वीवीपैट मिलान हो। अदालत ने कहा कि देश में 98 करोड़ वोटर हैं। आप चाहते हैं कि 60 करोड़ वोटों की गिनती हो। प्रशांत भूषण ने कहा कि बैलेट से वोट देने का अधिकार दिया जा सकता है या वीवीपैट मे जो पर्ची है, उसे मतदाताओं को दिया जाए।

जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि सामान्यतः मानवीय हस्तक्षेप से समस्याएं उत्पन्न होती हैं। समस्या तब पैदा होती है जब मानवीय हस्तक्षेप होता है या जब वे सॉफ्टवेयर या मशीन मे अनधिकृत परिवर्तन करते हैं। यदि आपके पास इसे रोकने के लिए कोई सुझाव है, तो आप हमें दे सकते हैं। प्रशांत भूषण ने वीवीपैट की पर्ची मतदाताओं को देने की मांग के साथ कहा कि मतदाता उसे एक बैलेट बॉक्स मे डाल दे।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. केंद्रीय सचिवालय के नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृह मंत्रालय (एमएचए) के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर मंगलवार (16 अप्रैल) को सुबह के वक्त आग लग गई। जिसके चलते ऑफिस में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और सुबह 9:35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। डीएफएस के मुताबिक, गृह मंत्रालय के कार्यालय के आईसी प्रभाग में दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 9.20 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने सुबह 9.35 बजे तक आग पर काबू पा लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख