ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने शनिवार को कहा कि भारत जैसे विकासशील देशों की तुलना में विकसित देश अधिक कार्बन का उत्सर्जन कर रहे हैं। उन्होंने यह बात मानवाधिकारों और पर्यावरण की रक्षा के लिए बेहद प्रभावकारी औजार के तौर पर अंतरराष्ट्रीय कानून के महत्व पर जोर देते हुए कही। मौजूदा परिदृश्य में अंतरराष्ट्रीय कानून के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में अधिकार क्षेत्र को लेकर टकराव के युग में यह उपयुक्त समय है कि ‘हम खुद को नदी जल विवाद, अंतरिक्ष कानून, शरणार्थी कानून, बच्चों की कस्टडी जैसे मुद्दों का निराकरण करने के लिए तैयार करें।’ ठाकुर इंटरनेशनल लॉ एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘दुनिया कानूनों के प्रवर्तन की एकीकृत व्यवस्था प्रदान करने के लिए करीब आ रही है---हमें न सिर्फ कानून के मामले में खुद को तैयार करना चाहिए बल्कि क्षमता के मामले में भी खुद को तैयार करना चाहिए ताकि जब भी पैदा हो तो हम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों का निराकरण कर सकें।’ पर्यावरण के संदर्भ में विकसित देशों का उल्लेख करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘अगर आज आप ओजोन परत के क्षरण को देखें तो यह इसलिए नहीं है कि भारत उभर रहा है या यह अपनी उर्जा जरूरतों के लिए कोयला पर निर्भर है बल्कि ऐसा इसलिए है क्योंकि औद्योगीकृत देश पिछले 200 वषरें से कार्बन का उत्सर्जन कर रहे हैं।’

ढाका: ढाका में हुए हमले में जिन 20 विदेशियों की मौत हुई है उनमें भारतीय युवती भी शामिल है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर दी है। अपने ट्वीट में सुषमा ने लिखा है 'मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ढाका हमले में तरिषी की मौत हो गई है। तरिषी उन लोगों में शामिल थी जिन्हें आतंकियों ने बंधक बना लिया था।' स्वराज ने आगे लिखा 'मैंने उनके पिता संजीव जैन से बात की है और सहानुभूति प्रकट की है। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।' साथ ही स्वराज ने ट्विटर पर यह भी लिखा है कि परिवार के वीज़ा का इंतज़ाम किया जा रहा है और उनके अधिकारी काम पर लगे हुए हैं। विदेश मंत्री ने ट्विटर पर यह भी बताया है कि '19 साल की तरिषी जैन कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की छात्रा थी।' विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रा के पिता पिछले 15-20 साल से बांग्लादेश में कपड़ों का व्यवसाय कर रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि हमले के दौरान बंधक बनाए गए लोगों में एक भारतीय डॉक्टर भी शामिल थे लेकिन बंगाली भाषा जानने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया। छुड़ाए गए बंधकों में 3 विदेशी नागरिक गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र स्थित लोकप्रिय रेस्तरां में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादियों ने हमला कर दिया और 35 लोगों को बंधक बना लिया।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आधार के टैगलाइन से 'आम आदमी' हटा दिया है। यह कदम विभिन्न लोगों से अनुरोध प्राप्त होने के बाद उठाया गया है। अनुरोध करने वालों में दिल्ली बीजेपी के एक नेता भी शामिल हैं। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय को भेजे गए 28 जून की तिथि वाले एक पत्र में कहा गया है कि आधार टैगलाइन 'आम आदमी का अधिकार' को बदलकर 'मेरा आधार, मेरी पहचान' कर दिया गया है। उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने 19 सितम्बर 2015 को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक अर्जी देकर टैगलाइन 'आधार इज राइट ऑफ कॉमन मैन' में सुधार की मांग की थी, क्योंकि आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय का अधिकार है चाहे वह गरीबी रेखा से नीचे का हो, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का हो, निम्न या उच्च आय वर्ग का हो।' यद्यपि यूआईडीएआई की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी प्राप्त नहीं हुई, लेकिन एक सूत्र ने कहा कि टैगलाइन करीब छह महीने पहले बदली गई थी और इस पर चर्चा आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से ही हो रही थी।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित इफ्तार पार्टी में कहा कि भारत की मिलीजुली संस्कृति में रमजान का पर्व प्रत्येक भारतीय के मन में एकता और गौरव की भावना का संचार करेगा। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इफ्तार पार्टी में मुखर्जी ने कहा कि वह सभी से इस पवित्र महीने में प्रेम, स्नेह एवं आपसी विश्वास फैलाने का आग्रह करते हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत की मिलीजुली संस्कृति में रमजान का पर्व प्रत्येक भारतीय के मन में एकता और गौरव की भावना का संचार करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस इफ्तार पार्टी में अनुपस्थिति स्पष्ट नजर आई। इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, वित्त मंत्री अरूण जेटली, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल थीं। इसके अलावा सीताराम येचुरी, शीला दीक्षित, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, धार्मिक नेता और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी लोकप्रिय हस्तियां भी इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख