ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा बन सकते हैं। केंद्र ने अभियान के लिए अभिनेता को अपनी आवाज और पहचान देने के लिए पत्र लिखा है। शहरी विकास मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि 20 जून को अभिनेता को पत्र लिखकर अपनी आवाज और पहचान देने और अभियान के एक विशिष्ट हिस्से के प्रचार में सहयोग करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वे अभिनेता के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मिशन के निदेशक प्रवीण प्रकाश के लिखे पत्र के मुताबिक, सरकार जैव अपशिष्टों को खाद में बदलने के प्रयास को बढ़ा रही है ताकि इसका इस्तेमाल उर्वरक के रूप में किया जा सके और कचरों को भरने की जगह तक ले जाने की प्रक्रिया को कम किया जा सके। पत्र के मुताबिक, इसके प्रचार में बच्चन को भागीदार बनने के लिए कहा जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि रेडियो, टीवी, पोस्टरों के जरिये इसका प्रचार किया जाएगा। मिशन के मुख्य लक्ष्यों में शहरी इलाकों के ठोस कचरे के जैव अपघटनीय तत्वों का सौ फीसदी वैज्ञानिक प्रबंधन कर खाद में बदलना शामिल है।

नई दिल्ली: ब्रिटेन में बसे ललित मोदी से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने ब्रिटिश प्रशासन से इजाजत मांगी है। ईडी ने एक चिट्ठी ब्रिटिश प्रशासन को भेजी है जिसमें कहा गया है कि जांच टीम को लंदन में ही मोदी से पूछताछ करने दी जाए। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक ईडी ने एमएलएटी समझौते के तहत ब्रिटेन जाकर जांच और पूछताछ करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि ईडी ललित मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच कर रहा है। भारत और ब्रिटेन के बीच साल 1995 में एमएलएटी समझौता हुआ था जिसके तहत देशों के बीच आपराधिक मामलों की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाता है।

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुप्रतीक्षित ‘‘मंत्रिमंडल का विस्तार’’ आज (मंगलवार) सुबह 11 बजे होगा। यह जानकारी आज सरकार के प्रधान प्रवक्ता फ्रैंक नोरोन्हा ने दी। मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा पिछले कई महीनों से चल रही थी और ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश से नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के असम के मुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्रिपरिषद में भी एक स्थान खाली है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अफ़्रीका यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते थे। इस बाबत राष्ट्रपति भवन के अशोक हाल में ‘‘मंत्रिमंडल का विस्तार’’ की तैयारी की जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र अपनी नई टीम तैयार करना चाहते है। लिहाजा मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश को विशेष महत्व दिए जाने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों में पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, अनुप्रिया पटेल, अजय टम्टा, कृष्णा राज, एसएस अहलूवालिया, महेंद्रनाथ पांडे, अर्जुन राम मेघवाल,पीपी चौधरी का नाम शामिल है । ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी को कैबिनेट मंत्री का ओहदा दिए जाने की अटकलें हैं। कानून मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ एक ताकतवर राज्यमंत्री को लगाया जा सकता है।

नई दिल्ली: पांच गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों को कानूनी मदद उपलब्ध कराने के फैसले को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी के खिलाफ रविवार को एक पुलिस शिकायत दर्ज हुई जबकि देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग करते हुए मेरठ की एक अदालत में याचिका दायर की गयी। वहीं भाजपा और जदयू ने उनके खिलाफ कार्रवाई तथा तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा ने आईएसआईएस माड्यूल का सदस्य होने के संदेह में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों को कानूनी मदद मुहैया कराने के फैसले को लेकर ओवैसी की आलोचना की और उन पर देश को ‘धोखा’ देने का आरोप लगाया। पार्टी ने आतंकवादी समूह की ‘मदद’ के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने हैदराबाद से लोकसभा सदस्य की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और टीआरएस सरकार से उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने को कहा। जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने भी ओवैसी को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। वहीं ओवैसी ने कहा कि कानूनी मदद की पेशकश की बात को ‘बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है’ तथा अदालत इस पर गौर कर सकती है। हैदराबाद में एक अधिवक्ता के करूणा सागर ने सरूर नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराकर मामला दर्ज करने की मांग की। हालांकि सरूर नगर थाने के निरीक्षक एस लिगैया ने कहा, ‘हमने हैदराबाद सांसद के खिलाफ शिकायत मिली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख