ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुप्रतीक्षित ‘‘मंत्रिमंडल का विस्तार’’ आज (मंगलवार) सुबह 11 बजे होगा। यह जानकारी आज सरकार के प्रधान प्रवक्ता फ्रैंक नोरोन्हा ने दी। मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा पिछले कई महीनों से चल रही थी और ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश से नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं। खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के असम के मुख्यमंत्री बनने के बाद मंत्रिपरिषद में भी एक स्थान खाली है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अफ़्रीका यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते थे। इस बाबत राष्ट्रपति भवन के अशोक हाल में ‘‘मंत्रिमंडल का विस्तार’’ की तैयारी की जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र अपनी नई टीम तैयार करना चाहते है। लिहाजा मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश को विशेष महत्व दिए जाने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों में पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, अनुप्रिया पटेल, अजय टम्टा, कृष्णा राज, एसएस अहलूवालिया, महेंद्रनाथ पांडे, अर्जुन राम मेघवाल,पीपी चौधरी का नाम शामिल है । ऊर्जा राज्य मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी को कैबिनेट मंत्री का ओहदा दिए जाने की अटकलें हैं। कानून मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ एक ताकतवर राज्यमंत्री को लगाया जा सकता है।

अगले साल यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र इन राज्यों को कैबिनेट फेरबदल में तवज्जो दी जा सकती है। उधर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी अपनी टीम का पुनर्गठन करने जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों ही बदलाव पर आरएसएस ने अपनी सहमति दे दी है। इस फैसले से पहले संघ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत का लंबा दौर चला। पार्टी अध्यक्ष शाह ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ बुधवार को पांच घंटे तक मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार का विस्तार छोटा होगा और इसमें मुख्य रूप से खाली जगहों को भरा जाएगा। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब से नए मंत्री बनाये जाने की संभावना है। कुछ मंत्रियों के प्रमोशन की संभावना है। बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं क़ानून मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ एक ताक़तवर राज्य मंत्री लगाया जा सकता है। यूपी से भाजपा की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल का नाम भी चर्चा में है। गौरतलब है कि शाह ने अपने यूपी दौरे के दौरान अपनादल के प्रोग्राम में शिरकत की थी। उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और पार्टी प्रवक्ता एम जे अकबर को मंत्रीमंडल शामिल किया जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख