ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन स्वच्छ भारत अभियान का चेहरा बन सकते हैं। केंद्र ने अभियान के लिए अभिनेता को अपनी आवाज और पहचान देने के लिए पत्र लिखा है। शहरी विकास मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि 20 जून को अभिनेता को पत्र लिखकर अपनी आवाज और पहचान देने और अभियान के एक विशिष्ट हिस्से के प्रचार में सहयोग करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वे अभिनेता के जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मिशन के निदेशक प्रवीण प्रकाश के लिखे पत्र के मुताबिक, सरकार जैव अपशिष्टों को खाद में बदलने के प्रयास को बढ़ा रही है ताकि इसका इस्तेमाल उर्वरक के रूप में किया जा सके और कचरों को भरने की जगह तक ले जाने की प्रक्रिया को कम किया जा सके। पत्र के मुताबिक, इसके प्रचार में बच्चन को भागीदार बनने के लिए कहा जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि रेडियो, टीवी, पोस्टरों के जरिये इसका प्रचार किया जाएगा। मिशन के मुख्य लक्ष्यों में शहरी इलाकों के ठोस कचरे के जैव अपघटनीय तत्वों का सौ फीसदी वैज्ञानिक प्रबंधन कर खाद में बदलना शामिल है।

इससे किसानों और सार्वजनिक उद्यानों को खाद मिल सकेगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान का आगाज किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख