ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: भाजपा ने पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने आरोप लगाया कि आरोपी टीएमसी के संरक्षण में हिंसा में लिप्त हैं। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि मालदा में सांप्रदायिक उप्रदव हो रहा है। पुलिस स्टेशन जला दिए गए हैं, मासूमों को निशाना बनाया जा रहा है और वहां अशांति है। नकवी ने आरोप लगाया कि कि जो लोग यह कर रहे हैं, वे पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण के तहत ऐसा कर रहे हैं। सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। एक दक्षिणपंथी हिंदुत्व नेता की कथित ईशनिंदात्मक टिप्पणी के खिलाफ जिले में प्रदर्शन कर रही एक भीड़ हाल ही में हिंसा पर उतारू हो गयी थी। नकवी ने कहा कि यह ‘काफी गंभीर’ मुद्दा है क्योंकि हिंसा कई घंटों तक जारी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनके खिलाफ नरम थी। उन्होंने कहा, ‘जो लोग नियंत्रण से बाहर हो गए हैं और सांप्रदायिक हिंसा भड़का रहे हैं। उनके साथ सख्ती से निपटा जाना चाहिए ताकि सुरक्षा की भावना बहाल हो सके।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख