ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

मेलबर्न: इटली के जानिक सिनर ने लगातार दूसरी बार वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। गत चैंपियन सिनर ने शुक्रवार के बेन शेल्टन को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया। सिनर हालांकि, इस दौरान पैर की जकड़ने से भी परेशान थे, लेकिन उन्होंने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। पहले सेट को छोड़ दें तो अगले दोनों सेटों में सिनर ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की।

जोकोविच के हटने से फाइनल में पहुंचे ज्वेरेव

पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में सिनर का सामना जब एलेक्सजेंडर ज्वेरेव से होगा। जर्मनी के दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना सेमीफाइनल में 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच से था, लेकिन जोकोविच के बीच में ही मैदान छोड़ने के कारण ज्वेरेव खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रहे। ज्वेरेव के सामने सिनर को रोकने की चुनौती होगी जो अपने तीसरे ग्रैंडस्लैम के लिए खेलेंगे।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सिनर पहले सेट में पिछड़ गए थे और शेल्टन जब 6-5 के स्कोर पर सर्विस कर रहे थे तो दो बार पहला सेट गंवाने से सिर्फ एक अंक दूर थे।

इटली के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि शेल्टन की सर्विस तोड़ी और फिर टाईब्रेकर जीतकर पहला सेट अपने नाम किया। सिनर ने दूसरे सेट की शुरुआत में भी शेल्टन की सर्विस तोड़कर अपना पलड़ा भारी किया। तीसरे सेट में हालांकि सिनर मुसीबत में दिखे। उन्हें पहले अपने बाएं पैर की मांसपेशी और फिर दाएं पैर की जांघ को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनर ने इसके बाद सिनर का उपचार किया और ब्रेक के दौरान उनके दोनों पैरों की मालिश की।

सिनर ने पिछले साल मेलबर्न पार्क में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था और फिर सितंबर में यूएस ओपन खिताब भी अपने नाम किया। उनकी नजरें अब रविवार को दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने पर टिकी हैं।

ज्वेरेव पहली बार फाइनल में

वहीं, ज्वेरेव पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2024 में फ्रेंच ओपन और 2020 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं। हालांकि, ज्वेरेव ने अब तक कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीता है। सिनर ने 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। इससे पहले महिला एकल में मेडिसन कीज और आर्यना सबालेंका फाइनल में पहुंच चुकी हैं। महिला एकल का फाइनल शनिवार को और पुरुष एकल का फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख