ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 12 फरवरी को होने वाला दूसरा ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच अब दिल्ली के बजाय रांची में होगा क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय के कड़े रूख के बाद डीडीसीए ने इस मैच के आयोजन करने में असमर्थता जतायी है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा ट्वेंटी-20 मैच दिल्ली के बजाय रांची में खेला जाएगा।’ श्रृंखला के अन्य दो मैच नौ फरवरी को पुणे और 14 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को अस्थायी अधिभोग प्रमाण पत्र जारी करने के लिये दिल्ली नगर निगम को निर्देश देने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद तय हो गया था कि यह मैच फिरोजशाह कोटला में नहीं हो पाएगा। डीडीसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा, ‘हमने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि हमें समय रहते एमसीडी से जरूरी मंजूरी नहीं मिल सकेगी। हमने बीसीसीआई अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि हमारे पास टी20 विश्व कप के लिये सभी जरूरी दस्तावेज हैं लेकिन 12 फरवरी के मैच से पहले राज्य के दमकल और इलेक्ट्रिकल विभाग से मंजूरी मिलना मुश्किल होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने इतने कम समय में मैच के आयोजन की कोशिश की लेकिन एमसीडी की सारी शर्ते पूरी नहीं कर सकेंगे। यह तय है कि हम विश्व कप के लिये तैयार हैं।’ चौहान ने इससे भी इनकार किया कि डीडीसीए अधिकारी और बीसीसीआई टूर एवं फिक्चर्स समिति के सदस्य मनजीत सिंह ने सचिव अनुराग ठाकुर को गलत सूचना दी थी कि उन्होंने सारी मंजूरियां हासिल कर ली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख