ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

मेलबर्न: रोहित शर्मा और विराट कोहली के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से भारत ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में 27 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर नया इतिहास रचा। ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर किसी भी प्रारुप में द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला में भारत की यह पहली जीत है । वनडे श्रृंखला के शुरुआती चार मैच हारने के बाद भारत ने आखिरी वनडे और उसके बाद लगातार दो टी-20 मैच जीते। रोहित और विराट के अर्धशतकों की मदद से भारत ने तीन विकेट पर 184 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। कप्तान आरोन फिंच (74) के अलावा उसका कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। इससे पहले फार्म में चल रहे रोहित और विराट ने आक्रामक बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया।

रोहित ने 47 गेंद में 60 रन बनाये जबकि कोहली 33 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। यह स्कोर एमसीजी पर टी20 मैच में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है। रोहित ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये। कोहली ने सात चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कई बदलाव करते हुए शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, एंड्रयू टाये, स्काट बोलैंड और जान हेस्टिंग्स को डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, कैमरून बायस, ट्रेविस हेड, केन रिचर्डसन और शान टैट की जगह उतारा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख