ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और भारतीय मूल की ब्रिटिश महिला हाकी खिलाड़ी के कथित यौन उत्पीड़न पर भारतीय हाकी टीम के कप्तान सरदार सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। मालीवाल ने महिला हाकी खिलाड़ी के साथ सुषमा से उनके निवास पर मुलाकात की और शिकायत की कि डीसीडब्ल्यू के लगभग 14 दिन पहले शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मालीवाल ने बैठक के बाद कहा, ‘हमने 14 दिन पहले शिकायत उनके पास भेजी लेकिन अब तक कोई एफआईआर नहीं की गई। मामला बनता है या नहीं इसकी बाद में जांच हो सकती है लेकिन एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई।’ महिला ने डीसीडब्ल्यू से संपर्क करके आरोप लगाया था कि सरदार ने उनका शारीरिक उत्पीड़न किया, उन्हें दिल्ली में पांच सितारा होटल के शीर्ष तल से धक्का देने का प्रयास किया गया और बाद में सरदार ने उनके साथ बलात्कार किया। मालीवाल ने कहा, ‘सुषमा स्वराज ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे को देखेंगी और जल्द की एफआईआर दर्ज की जाएगी।’ इससे पहले सरदार अपने उपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर चुके हैं।

उन्होंने कहा था कि आरोप ‘अनुचित’ और ‘झूठे’ हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख