ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगले दो वर्षों में रेलवे में चार लाख कर्मचारियों की भर्ती की जाएंगी। गोयल ने निजी बेबसाइट ‘नौकरी डॉट कॉम’ के हवाले से कहा कि 2019 में छह माह में विभिन्न क्षेत्रों में 84 फीसदी रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है। पीयूष गोयल ने बुधवार को 22 ट्रेनों के विस्तार करने की घोषणा के अवसर पर कहा रेलवे में डेढ़ लाख रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। अगले दो साल में 2.50 लाख कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इस प्रकार रेलवे चार लाख युवाओं को रोजगार देगा।

हालांकि पत्रकार वार्ता के पश्चात रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया कि आगामी दो वर्षो में 2.30 लाख कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस प्रकार चालू भर्ती प्रक्रिया के तहत 1.50 लाख और भविष्य में होने वाली भर्ती को जोड़कर 3.80 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा।

दावोस: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार के हिसाब से अंतत: चीन से आगे निकल जाएगा। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में दक्षिण एशिया के लिए रणनीतिक परिदृश्य सत्र को संबोधित करते हुए राजन ने कहा कि चीन ने दक्षिण एशियाई देशों में बुनियादी ढांचे के सृजन का जो वादा किया है भारत इसका सृजन करने के मामले में उससे बेहतर स्थिति में होगा। राजन ने कहा, ऐतिहासिक रूप से क्षेत्र में भारत की बड़ी भूमिका रही है लेकिन भारत की तुलना में चीन काफी आगे निकल चुका है, उसने क्षेत्र में भारत के मुकाबले अपने को खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है जबकि चीन में वृद्धि दर धीमी पड़ रही है।

राजन ने कहा, अंतत: चीन से बड़ा बनेगा भारत क्योंकि चीन की रफ्तार धीमी पड़ेगी और भारत आगे बढ़ता जाएगा। ऐसे में क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का सृजन करने के लिए भारत अधिक बेहतर स्थिति में होगा, जिसका वादा चीन आज कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिस्पर्धा क्षेत्र के लिए अच्छी है और इससे निश्चित रूप से फायदा होगा।

नई दिल्ली: देशभर के गन्ना उत्पादकों की चीनी मिलों पर बकाया रकम 31 दिसंबर 2018 तक बढ़कर करीब 19,000 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें पिछले साल का 2,800 करोड़ रुपये का बकाया भी शामिल है। यह जानकारी निजी चीनी मिलों के शीर्ष संगठन इंडियान शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने सोमवार को दी। उद्योग संगठन ने कहा कि मौजूदा सीजन में बकाया राशि पिछले सीजन के करीब 10,600 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी ज्यादा है। इस्मा ने चालू गन्ना पेराई सत्र 2018-19 (अक्टूबर-सितंबर) में चीनी उत्पादन अनुमान में आठ लाख टन की कटौती की है।

इस्मा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि ताजा आकलन के अनुसार, देश में चालू पेराई सत्र में 307 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है। सीजन के आरंभ में अक्टूबर में उद्योग संगठन ने चीनी का उत्पादन इस साल 315 लाख टन होने का अनुमान जारी किया था। इस्मा ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में उपग्रह द्वारा प्राप्त गन्ने के रकबे के आधार पर ताजा अनुमान जारी किया है। उद्योग संगठन के अनुसार इस साल बी-हैवी शीरे से इथेनॉल का उत्पादन होने से चीनी उत्पादन में पांच लाख टन की कमी आ सकती है।

नई दिल्ली: अपने मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका गए वित्त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को बजट पेश करने के लिए देश वापिस आ जाएंगे। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने बताया, वित्त मंत्री शुक्रवार 25 जनवरी की शाम आ जाएंगे। देश का अंतरिम बजट 1 फरवरी 2019 को अरुण जेटली ही पेश करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्री 25 जनवरी की शाम को वापस लौटने वाले हैं।

अरुण जेटली 13 जनवरी को इलाज के सिलसिले में अमेरिका गए हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह किडनी से जुड़ी बीमारी के चेक-अप के लिए अमेरिका गए हैं। उनका मई 2018 में किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी हुई थी। उनके इलाज के लिए अमेरिका जाने से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वह अंतरिम बजट पेश करने के लिए वापस नहीं लौट पाएंगे। ये बजट आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का अंतिम बजट होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख