ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगले दो वर्षों में रेलवे में चार लाख कर्मचारियों की भर्ती की जाएंगी। गोयल ने निजी बेबसाइट ‘नौकरी डॉट कॉम’ के हवाले से कहा कि 2019 में छह माह में विभिन्न क्षेत्रों में 84 फीसदी रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है। पीयूष गोयल ने बुधवार को 22 ट्रेनों के विस्तार करने की घोषणा के अवसर पर कहा रेलवे में डेढ़ लाख रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। अगले दो साल में 2.50 लाख कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इस प्रकार रेलवे चार लाख युवाओं को रोजगार देगा।

हालांकि पत्रकार वार्ता के पश्चात रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया कि आगामी दो वर्षो में 2.30 लाख कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस प्रकार चालू भर्ती प्रक्रिया के तहत 1.50 लाख और भविष्य में होने वाली भर्ती को जोड़कर 3.80 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा।

रेलवे के अनुसार, भविष्य में होने वाली भर्तियों में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। यह आरक्षण एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण व्यवस्था से बगैर छेड़छाड़ के होगा। भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में 2021 तक पूरी की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख