ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: अपने मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका गए वित्त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को बजट पेश करने के लिए देश वापिस आ जाएंगे। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने बताया, वित्त मंत्री शुक्रवार 25 जनवरी की शाम आ जाएंगे। देश का अंतरिम बजट 1 फरवरी 2019 को अरुण जेटली ही पेश करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्री 25 जनवरी की शाम को वापस लौटने वाले हैं।

अरुण जेटली 13 जनवरी को इलाज के सिलसिले में अमेरिका गए हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह किडनी से जुड़ी बीमारी के चेक-अप के लिए अमेरिका गए हैं। उनका मई 2018 में किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी हुई थी। उनके इलाज के लिए अमेरिका जाने से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वह अंतरिम बजट पेश करने के लिए वापस नहीं लौट पाएंगे। ये बजट आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का अंतिम बजट होगा।

हलवा रस्म के साथ वित्त मंत्रालय में बजट दस्तावेजों की छपाई शुरू

हलवा सेरेमनी के बाद बजट दस्तावेजों की छपाई प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला और पॉन राधाकृष्णन ने वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर हलवा रस्म में भाग लिया। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने वाली है। आम चुनाव के कारण अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। अगले वित्त वर्ष का पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आने वाली नई सरकार पेश करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख