ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: कारोबारी विजय माल्या के भारत आने के इंतजार में बैठे उन्हें कर्ज देने वाले बैंक तथा कर विभाग के अधिकारी अब उनकी बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस की 700 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति की अगले महीने नीलामी कराने जा रहे हैं। जिन सामानों के लिये समुचित बोली लगाने वालों का इंतजार है, उसमें मुंबई हवाईअड्डे के पास ही स्थित किंगफिशर एयरलाइंस का पुराना मुख्यालय किंगफिशर हाउस, कंपनी की कारें एवं कार्यालय फर्नीचर, माल्या का आलीशान जेट, दावतों के आयोजन के लिए मशहूर गोवा में किंगफिशर विला तथा ‘फ्लाई विद गुड टाइम्स’ समेत कंपनी के कई ब्रांड और ट्रेडमार्क शामिल हैं। इन संपत्तियों की नीलामी का यह दूसरा प्रयास है। कंपनी पर हजारों करोड़ रपए के बकायों की वसूली के प्रयासों के तहत इन सम्पपत्तियों की पहले कराई गयी नीलामी ठंडी रही थी। माल्या के निजी जेट विमान की नीलामी सेवा कर विभाग तथा अन्य संपत्तियों की नीलामी बैंक करार रहे हैं जिनका जिनका किंगफिशर एयरलाइंस पर बकाया 9,000 करोड़ रुपये से उपर पहुंच गया है। इसमें कर पर ब्याज भी शामिल है। पूर्व की नीलामी में बोलीदाताओं के नहीं आने के बाद लगभग सभी संपत्तियों के लिये आरक्षित मूल्य को कम कर दिया गया है।भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 17 बैंकों का समूह मुंबई में किंगफिशर हाउस, किंगफिशर का लोगो समेत एयरलाइंस का ट्रेडमार्क और ब्रांड की फिर से नीलामी कर रहा है। बैंकों का समूह चार अगस्त को किंगफिशर हाउस की नीलामी करेगा।

नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को डीजल और पेट्रोल के दाम में कटौती करने की घोषणा की। देशभर में पेट्रोल प्रति लीटर 1.42 रुपया और डीजल प्रति लीटर 2.01 रुपया सस्ता हुआ है। डीजल और पेट्रोल की यह नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी। तेल के दामों में कटोती के बाद महानगरों में पेट्रोल नई कीमतों पर मिलेगा। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 61.09 रुपए, मुम्बई में 65.70 रुपए, कोलकाता 64.97 रुपए और चेन्नई में 60.65 रुपए होगी। जबकि दिल्ली में डीजल प्रति लीटर 52.27 रुपया, मुम्बई में 57.47 रुपया, कोलकाता में 54.57 रुपया और चेन्नई में 53.73 रुपया मिलेगा। इससे पहले 15 जुलाई को तेल विपणन कंपनियों ने कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी के बीच पेट्रोल के दाम 2.25 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 42 पैसे प्रति लीटर घटाए थे।

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा कि सहायक बैंकों के एसबीआई में विलय को लेकर कर्मचारियों को डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे न तो किसी की नौकरी जाएगी और न ही किसी के वेतन में कटौती होगी। अरुंधती ने शुक्रवार शाम कहा, 'इस प्रक्रिया में न तो किसी की नौकरी जाएगी और न ही किसी के वेतन में कटौती होगी। सिर्फ कुछ लोगों का स्थानांतरण हो सकता है। ऐसे में हड़ताल पर जाने का कोई कारण नहीं है। वे इसे लेकर सशंकित हैं.' बैंक कर्मियों ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को कामकाज ठप रखा। इस पर अरुंधती ने कहा कि पांच सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के एसबीआई में विलय की प्रक्रिया अगले वर्ष मार्च तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'बैंकों के विलय की पूरी प्रक्रिया मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक पूरी हो जाएगी।' एसबीआई में बैंकों के विलय और आईडीबीआई के निजीकरण के विरोध में सरकारी और निजी बैंकों के लाखों कर्मचारियों ने शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल की थी। एसबीआई में यदि स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का विलय हो जाता है तो एसबीआई 37 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति वाला एक वृहद प्रतिष्ठान बन जाएगा।

नई दिल्ली: करदाताओं को आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए केंद्र सरकार ने और मोहलत प्रदान करते हुए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। आयकर विभाग ने 31 जुलाई को समाप्त हो रही तिथि को बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया है। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक रिटर्न नहीं भरा है। उन्हें एक हफ्ते का मौका मिल गया है। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि 29 जुलाई को सार्वजनिक बैंकों की हड़ताल है और जम्मू-कश्मी में पिछले दिनों अशांति का माहौल देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उनके मुताबिक अब रिटर्न फाइल करने के लिए पूरे देश में करदाताओं को 5 अगस्त तक का मौका मिलेगा। आम तौर पर जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा होती है। उन्हें रिटर्न फाइल करना जरूरी होती है। इससे कम आय वालों के लिए यह अनिवार्य नहीं है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें रिटर्न फाइल करना चाहिए, क्योंकि इससे बैंक लोन, वीजा समेत अन्य जरूरी काम के दौरान रिटर्न की जरूरत पड़ती है

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख