ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: करदाताओं को आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए केंद्र सरकार ने और मोहलत प्रदान करते हुए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। आयकर विभाग ने 31 जुलाई को समाप्त हो रही तिथि को बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया है। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक रिटर्न नहीं भरा है। उन्हें एक हफ्ते का मौका मिल गया है। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि 29 जुलाई को सार्वजनिक बैंकों की हड़ताल है और जम्मू-कश्मी में पिछले दिनों अशांति का माहौल देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उनके मुताबिक अब रिटर्न फाइल करने के लिए पूरे देश में करदाताओं को 5 अगस्त तक का मौका मिलेगा। आम तौर पर जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा होती है। उन्हें रिटर्न फाइल करना जरूरी होती है। इससे कम आय वालों के लिए यह अनिवार्य नहीं है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें रिटर्न फाइल करना चाहिए, क्योंकि इससे बैंक लोन, वीजा समेत अन्य जरूरी काम के दौरान रिटर्न की जरूरत पड़ती है

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख