ताज़ा खबरें

हैदराबाद: अमेरिका की खुदरा कारोबार करने वाली विशाल कंपनी वालमार्ट ने कहा है कि भारतीय आन लाइन खुदरा बाजार प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण से चालू और अगले वित्त वर्ष में उसका शुद्ध लाभ घट सकता है। कंपनी ने हाल में शेयर बाजारों को दी गयी सूचना में कहा, ‘‘हमें भी यह लगता है कि फ्लिपकार्ट के इस समय के परिचालन से वित्त वर्ष 2019 एवं 2020 में हमारा शुद्ध लाभ घट सकता है।’’ इसका कारण यह है कि कंपनी को उसका ब्याज खर्च बढ़ेगा।

इससे पहले मूडीज के उपाध्यक्ष चार्ली ओ'शिआ ने एक रिपोर्ट में अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण कम से कम अगले कुछ साल ठीक-ठाक नुकसान करेगा लेकिन यह स्पष्ट है कि यह निवेश वालमार्ट के भविष्य के लिए है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख