ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोपनहेगन: जलवायु को नुकसान पहुंचाने में भारत की भूमिका को नगण्य बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने में भारतीयों की कोई भूमिका नहीं है और ‘‘पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली'' को बढ़ावा देना समय की जरूरत है। डेनमार्क में बसे भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने उनमें से प्रत्येक को अपने कम से कम पांच गैर-भारतीय मित्रों को भारत आने के लिए राजी करने को भी कहा।

मोदी ने कहा, ‘‘उपयोग करो और फेंकने की मानसिकता ग्रह के लिए नकारात्मक है। उपभोग उन्मुख दृष्टिकोण से बाहर निकलना आवश्यक है और 'पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली' को बढ़ावा देना समय की जरूरत है। जलवायु को नुकसान पहुंचाने में भारत की भूमिका नगण्य है और पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने में भारतीयों की कोई भूमिका नहीं है।''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी धरती मां को बचाने की चुनौती ली हैं। वर्ष 2070 तक, हमने ‘नेट जीरो' लक्ष्य निर्धारित किया है... भारत अपनी जलवायु कार्रवाई को पूरा करने में सक्षम रहा है।''

कोपेनहेगन: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडेरिक्‍सन ने आज राजनयिक स्‍तर की बातचीत की। उन्‍होंने हरित कार्यनीतिक भागीदारी की समीक्षा की। यह भागीदारी भारत और डेनमार्क के बीच इस तरह की पहली व्‍यवस्‍था है। पीएम मोदी तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में आज डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडेरिक्‍सन ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी इस यात्रा से भारत और डेनमार्क के बीच सम्‍बन्‍ध मजबूत होंगे। बाद में संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और डेनमार्क के मूल्‍य एक समान है। दोनों देशों में लोकतंत्र, अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता और कानून का शासन जैसी समानताएं उन्‍हें मजबूती प्रदान करती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में विभिन्‍न क्षेत्रों में डेनमार्क की दो सौ से अधिक कम्‍पनियां कार्यरत हैं। ये कम्‍पनियां भारत में बढी कारोबार सुगमता और आर्थिक सुधारों का लाभ उठा रही हैं।

वाशिंगटन: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन कैंसर की सर्जरी करवाने जा सकते हैं। इसके लिए अस्थाई तौर से वो देश की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पैट्रुशेव को सत्ता सौंप सकते हैं। अमेरिका की न्यूयॉर्क पोस्ट की एक अपुष्ट खबर में यह दावा किया गया है। पुतिन को कथित तौर से डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें ऑपरेशन करवाना ही पड़ेगा।

न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक टेलीग्राम चैनल के हवाले से यह कहा, जिसे पूर्व रूसी खुफिया एजेंसी सेवा के लेफ्टिनेंट जनरल चलाते हैं। मीडिया रिर्पोटस में यह जानकारी दी गयी है। इस पुर्वानुमानित सर्जरी और रिकवरी के कारण पुतिन को "थोड़े समय के लिए" सत्ता से हटना पड़ेगा।

हाल ही के समय में पुतिन के बीमार से दिखने और सार्वजनिक तौर पर उनके अजीब व्यहवार करने का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क पोस्ट ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति को कैंसर होने की अफवाह है और साथ ही उन्हें और भी कई शारीरिक दिक्कतें हैं, जिनमें पार्किंसन बीमारी भी शामिल है।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा कि दुनियाभर में मुसलमान हिंसा का शिकार हो रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय हर दिन अमेरिका को मजबूत बना रहा है यद्यपि वे खुद समाज में वास्तविक चुनौतियों और खतरों का सामना कर रहा है। व्हाइट हाउस में ईद-उल-फितर के मौके पर बाइडन ने यह बात कही। बाइडन ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए दूतावास प्रभारी के पद पर पहली बार किसी मुस्लिम को नियुक्त किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आज, दुनिया भर में हम देख रहे हैं कि बहुत से मुसलमान हिंसा का शिकार हो रहे हैं। किसी को भी, उसकी धार्मिक आस्थाओं के लिए प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए।''

बाइडन ने कहा, ‘‘आज, हम उन सभी को याद करते हैं जो इस पाक दिन का जश्न नहीं मना पा रहे हैं, जिनमें उइगर, रोहिंग्या समुदाय के लोगों सहित वे सभी शामिल हैं, जो अकाल, हिंसा, संघर्ष और बीमारी से पीड़ित हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में आशा और प्रगति के संकेतों का सम्मान करें, जिसमें युद्धविराम भी शामिल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख