ताज़ा खबरें
मायावती ने आकाश को किया माफ, भतीजे को दिया एक और मौका
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इंडोनेशिया और विश्व के अन्य हिस्सों में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर खूंखार इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन को कमजोर बनाने और उसे नष्ट करने के लिए कई वैश्विक साझीदारों के बीच समन्वय और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘ओबामा ने आईएसआईएस को कमजोर बनाने और नष्ट करने के लिए हमारी मुहिम की तीव्रता पर बातचीत करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई।’ राष्ट्रपति को रमादी को वापस अपने कब्जे में लेने की दिशा में इराकी सुरक्षा बलों की हालिया प्रगति के बारे में बताया गया। उन्हें इराक और सीरिया में सभी संभावित मोचरें पर सैन्य मुहिम को तेज और एकीकृत करने के लिए ग्लोबल कोअलिशन टू काउंटर आईएसआईएस में अमेरिका और उसके साझेदारों के प्रयास के बारे में बताया गया। ओबामा ने राष्ट्रीय सुरक्षा दल को अपना सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिकी साझेदारों के साथ काम करने, विदेशी लड़ाकू नेटवर्कों को नष्ट करने, सीरिया एवं इराक के बाहर आईएसआईएस के विस्तार को रोकने, आईएसआईएस का वित्तपोषण रोकने, आईएलआईएल के बाहरी षड़यंत्र प्रयासों को बाधित करने और आईएसआईएस के का प्रचार एवं उनके संदेशों को रोकने समेत आईएसआईएस को नष्ट एवं कमजोर करने के जारी प्रयासों को और तेज करते रहने का निर्देश दिया।

सोल: उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह अमेरिका के साथ एक शांति संधि पर हस्ताक्षर करने और अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया के बीच वार्षिक सैन्य अभ्यास रोकने के बदले अपने परमाणु परीक्षण बंद कर सकता है। राज्य की मीडिया ने कल देर रात उत्तर कोरिया के इस बयान की जानकारी दी जो कि उसके पुराने प्रस्तावों का ही दोहराव है। इन प्रस्तावों को अमेरिका पहले ठुकरा चुका है। वह चाहता है कि प्योंगयांग परमाणु हथियारों का पूर्ण त्याग कर दे। उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के गुमनाम प्रवक्ता ने छह जनवरी को किए गए कथित हाइड्रोजन बम परीक्षण को न्यायसंगत बताते हुए कहा कि यह बाहरी खतरों से देश का बचाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम था।

वॉशिंगटन: अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को वार्ता के लिए प्रोत्साहित करते हुए आज (शनिवार) कहा कि किसी को इस बात से हैरानी नहीं होनी चाहिए कि आतंकवादी समूह हमले करके दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने यहां संवाददाताओं से कहा, इससे किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए कि आतंकवादी समूह बड़े हमले करके इस प्रकार के प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश करेंगे, ताकि राष्ट्रीय नेताओं के मन में व्यावहारिक प्रभाव छोड़ने वाले आपसी सहयोग के स्तर को लेकर आशंका और भय पैदा किया जा सके। किर्बी ने कहा, निस्संदेह हम चाहते हैं कि ऐसा नहीं हो और हम भारत एवं पाकिस्तान के बीच हाल में हुई वार्ता को लेकर प्रोत्साहित हैं और हम चाहते हैं कि ये वार्ता प्रक्रिया जारी रहे। उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत और पाकिस्तान वार्ता और एक साझे खतरे के खिलाफ सहयोग के तरीकों को खोजना जारी रखें। हमने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हाल में हुई वार्ता के लिए भी यही बात कही थी।

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डा. राकेश के. जैन को विज्ञान जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 22 जनवरी को प्रतिष्ठित नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित करेंगे। डा. राकेश जैन उन 17 वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, गणितज्ञों और अन्वेषकों में शामिल हैं जिन्हें ओबामा व्हाइट हाउस में आयोजित समारोह में पुरस्कृत करेंगे। मेडल ऑफ साइंस से हर वर्ष उन लोगों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने विज्ञान, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। आईआईटी खड़गपुर के छात्र रह चुके जैन हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में ट्यूमर जीव विज्ञान के प्रोफेसर हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख