ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इंडोनेशिया और विश्व के अन्य हिस्सों में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर खूंखार इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन को कमजोर बनाने और उसे नष्ट करने के लिए कई वैश्विक साझीदारों के बीच समन्वय और सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘ओबामा ने आईएसआईएस को कमजोर बनाने और नष्ट करने के लिए हमारी मुहिम की तीव्रता पर बातचीत करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई।’ राष्ट्रपति को रमादी को वापस अपने कब्जे में लेने की दिशा में इराकी सुरक्षा बलों की हालिया प्रगति के बारे में बताया गया। उन्हें इराक और सीरिया में सभी संभावित मोचरें पर सैन्य मुहिम को तेज और एकीकृत करने के लिए ग्लोबल कोअलिशन टू काउंटर आईएसआईएस में अमेरिका और उसके साझेदारों के प्रयास के बारे में बताया गया। ओबामा ने राष्ट्रीय सुरक्षा दल को अपना सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिकी साझेदारों के साथ काम करने, विदेशी लड़ाकू नेटवर्कों को नष्ट करने, सीरिया एवं इराक के बाहर आईएसआईएस के विस्तार को रोकने, आईएसआईएस का वित्तपोषण रोकने, आईएलआईएल के बाहरी षड़यंत्र प्रयासों को बाधित करने और आईएसआईएस के का प्रचार एवं उनके संदेशों को रोकने समेत आईएसआईएस को नष्ट एवं कमजोर करने के जारी प्रयासों को और तेज करते रहने का निर्देश दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख