ताज़ा खबरें
उपचुनाव की विसंगतियों से ध्यान हटाने को रची संभल में साजिश:अखिलेश
एनसीपी अजित पवार गुट के 11 विधायक बन सकते हैं मंहाराष्ट्र के मंत्री

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने सशस्त्र संघर्षों में असैन्य नागरिकों के खिलाफ हिंसा के बर्बर प्रयोग की निंदा करते हुए कहा है कि संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा अभियानों में सैन्य योगदान देने वाले देशों के साथ विचार विमर्श करने से सुरक्षा परिषद की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता बढेगी। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ‘सशस्त्र संघर्षों में आम नागरिकों की सुरक्षा’ पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली बहस को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत आम नागरिकों पर हिंसा के बर्बर प्रयोग की निंदा करता है, फिर भले ही यह कृत्य किसी ने भी किया हो।’ उन्होंने कहा कि यह परेशानी नई नहीं है। इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि साम्राज्य संबंधी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए युद्ध में सैन्य अभियानों के दौरान आम नागरिकों के जीवन का सम्मान नहीं किया जाता।

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने बुर्के की तरह चेहरा ढंकने वाले परिधान पर प्रतिबंध का समर्थन किया है। हालांकि वे पूरी तरह से प्रतिबंध करने के पक्ष में नहीं है। कैमरन ने कहा कि जब आप किसी संस्थान से जुड़े हैं, अदालत या सीमा जैसी किसी जगह पर हैं जहां चेहरा देखने की जरूरत हो, ऐसी स्थिति में हमेशा उचित और तार्किक नियमों के पक्ष मे रहूंगा और उन अधिकारियों के साथ रहूंगा जिन्होंने ये नियम लागू किये हैं। हालांकि कैमरन ने बुर्का और सिर पर पहने जाने वाले अन्य धार्मिक चीजों पर फ्रांस की तरह पूर्ण प्रतिबंध से इनकार कर दिया। फ्रांस में वर्ष 2010 से इस प्रकार का प्रतिबंध है।

इस्लामाबाद: रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति में भारत के विरोध की कोशिशों के बावजूद अमेरिका पाकिस्तान को यह विमान देने को तैयार है। आसिफ ने कहा, 'वाशिंगटन में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी और भारत की कोशिशों के बावजूद ओबामा प्रशासन पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।' कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि रिपब्लिकन के बहुमत वाली अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों की बिक्री रोक दी है। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने में उसकी अनिच्छा को लेकर कांग्रेस में पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ती भावनाओं के बीच ऐसा कहा गया था।

पेशावर: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खबर-पख्तूनख्वा प्रांत में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिससे कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बंदूकधारी प्रांत के चारसद्दा जिले स्थित बाचा खान विश्वविद्यालय में घुस गए और उन्होंने कक्षाओं एवं छात्रावासों में छात्रों और शिक्षकों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। यह विश्वविद्यालय पेशावर के दक्षिण पश्चिम में करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है। विश्वविद्यालय परिसर के भीतर विस्फोटों और भारी गोलीबारी की आवाज सुनी गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख