ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

इस्लामाबाद: पेशावर के सैनिक स्कूल पर 2014 के आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने आतंकवाद में कथित रूप से शामिल मदरसों के खिलाफ देशव्यापी अभियान में 182 मदरसों को बंद किया है। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि पंजाब, सिंध और खबर पख्तूनख्वा के मदरसों को बंद किया गया है। क्योंकि चरमपंथ को बढ़ावा देने में उनकी कथित संलिप्तता थी। रिपोर्ट के अनुसार यह कार्रवाई राष्ट्रीय कार्रवाई योजना (एनएपी) के तहत की गई। 2014 के दिसंबर में सेना के स्कूल पर आतंकवादी हमले के बाद एनएपी बनाई गई थी।

लंदन: आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटेन को चेतावनी दी है कि उसके यहां होने वाला आतंकी हमला पेरिस से ज्यादा भयानक होगा। समूह ने कहा है कि ‘मुसलमानों के खिलाफ युद्ध छेड़ने’ को लेकर देश को नरसंहार झेलना पड़ेगा। अरबी भाषा में निकलने वाले अपने अखबार ‘अल-नाबा’ (समाचार) के ताजा अंक में आईएसआईएस ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन को पेरिस से भी भयानक हमले के लिए तैयार रहना चाहिए। पिछले वर्ष नवंबर में पेरिस में हुए हमले में 130 लोग मारे गए थे। ‘द संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार, अखबार के लेख में ब्रिटिश हत्यारे, जिसे जिहादी जॉन कहा जा रहा था, मोहम्मद एमवाजी की तारीफ की गयी है। यह आतंकवादी अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था।

दलोरी (नाइजीरिया): नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथी बोको हराम के हमले में 86 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि बोको हराम के ताजा हमले में 86 लोगों की मौत हो गयी। इस बीच हमले के दौरान पेड़ पर छिप कर जाने बचाने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि बोको हराम के सदस्यों ने कच्चे मकानों में आग लगा दी। अधिकारियों के अनुसार दलोरी गांव और उसके पास स्थित दो शिविरों पर कल रात हुआ हमला किया गया। हमले में दर्जनों लाशें जल गयी थीं और कइयों पर गोलियों के निशान थे। हमले में बचे लोगों के अनुसार इस दौरान आत्मघाती हमले भी किए गए।

लाहौर: पाकिस्तान सरकार द्वारा जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों की मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध के बावजूद टीवी चैनल ने हाफिज सईद को एक टॉक शो में दिखाया। जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद को एक निजी पाकिस्तानी चैनल के एक ‘टॉक शो’ पर दिखाया गया है। 'द पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी' (पीईएमआरए) ने पाकिस्तान के सभी टेलीविजन चैनलों पर जमात-उद-दावा, उसके मुखौटा संगठन फलाहे इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) और करीब 60 अन्य प्रतिबंधित संगठनों और उनके नेताओं के 'सभी तरह के कवरेज' पर गत 2 नवंबर को प्रतिबंध लगा दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख