ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ किए गए उनके ट्वीट को हिलेरी के प्रचार अभियान की ओर से यहूदी-विरोधी बताया जाना ‘बचकाना’ है। ट्रंप के इस ट्वीट में नकदी के ढेर के उपर ‘स्टार ऑफ डेविड’ दिखाया गया है, जो यहूदियों का प्रतीक चिन्ह माना जाता है। स्टार ऑफ डेविड दो त्रिभुजों को मिलाकर बनाई गई एक सितारानुमा आकृति होती है। ट्रंप के रिपब्लिकन प्रचार अभियान की ओर से कल शाम को जारी बयान के अनुसार, ट्रंप का कहना है कि हिलेरी और उनके सहयोगी उनके प्रचार अभियान के सामने पेश आने वाली दिक्कतों से ध्यान भटकाने के लिए इस मामले का इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि ट्वीट में ‘एक सितारा दिखाया गया था, जिसका इस्तेमाल अपराधियों और आपराधिक बर्ताव वाले लोगों से निपटने वाले शेरिफ करते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि इसके जरिए यह बताने की कोशिश की गई थी कि ‘कुटिल हिलेरी अब तक की सबसे भ्रष्ट उम्मीदवार हैं।’ ट्रंप के आधिकारिक अकाउंट से उक्त ट्वीट किए जाने और फिर शनिवार को तस्वीर हटा दिए जाने के बाद से यह उनका सबसे विस्तृत बयान है। इस ट्वीट के यहूदी-विरोधी दिखने की संभावना के चलते काफी विवाद पैदा हो गया था। ट्रंप के अकाउंट से बाद में जारी एक नए ट्वीट में छह कोनों वाले सितारे के स्थान पर एक वृत लगा दिया गया था।

काठमांडू: भारतीय पुलिसकर्मी दंपति के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के दावों के विवादों में पड़ने के बाद अब नेपाल इसकी जांच करेगा। आरोप लग रहे हैं कि इस दंपति के दावे झूठे हैं और उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है। पुणे पुलिस में हवलदार तारकेश्वरी और दिनेश राठौर ने 5 जून को दावा किया था कि 23 मई को माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी करके वे ऐसे पहले भारतीय दंपत्ति बन गए हैं। उन्होंने कथित तौर पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर अपने फर्जी फोटो नेपाल के पर्यटन विभाग को सौंपे थे, जिसके बाद उन्हें यहां से शिखर फतह करने का प्रमाण पत्र मिल गया था। नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के तहत आने वाले माउंटेनियरिंग विभाग के प्रमुख लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि राठौर और उनकी पत्नी ने एवरेस्ट फतह करने के जो दावे किए हैं, अधिकारी उनकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया, 'यह दंपति भारत लौट चुका है और हमने इस अभियान का प्रबंध करने वाली स्थानीय एजेंसी मकालु एडवेंचर से इस मामले पर 24 घंटे के भीतर सफाई मांगी है।' इस दंपति ने 8,850 मीटर (29,035 फीट) की चोटी पर अपनी तस्वीरें प्रस्तुत की थीं, जिसके बाद नेपाल सरकार ने उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया था। लेकिन अन्य पर्वतारोहियों का कहना है कि यह दंपति चोटी पर कभी पहुंच ही नहीं पाया था और प्रमाण पत्र को पाने के लिए उन्होंने ट्रिक फोटोग्राफी का इस्तेमाल किया है। 'हिमालयन टाइम्स' के मुताबिक 21 मई को एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी करने वाले बेंगलुरु के पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत ने आरोप लगाया है कि इस दंपति ने उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को बाढ़ की वजह से 43 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए, जबकि कई लापता हैं। प्रांतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रशासन (एनडीएमए) ने कहा कि बाढ़ से चितराल जिला सर्वाधिक प्रभावित है, यहां 31 लोगों की मौत हो गई। एनडीएमए ने बयान में कहा, बाढ़ में एक मस्जिद, पाकिस्तानी सेना की जांच चौकी और आसपास के घर नष्ट हो गए। इसमें 35 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए, जबकि 47 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। एक बयान में कहा गया है कि मूसलाधार बारिश से उरसून गांव प्रभावित हुआ है, जिससे पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास बाढ़ आ गई है। छत ढहने की अलग-अलग घटनाओं में 32 लोग घायल हो गए हैं। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता लतिफुर रहमान ने बताया कि हरीपुर जिले में तरबेला बांध के पास एक निर्माणाधीन इमारत की छत ढहने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स ने जारी बयान में कहा कि सेना ने उरसून गांव के प्रभावित लोगों को भोजन, टेंट और चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराई हैं। बयान के मुताबकि, सेना के हेलीकॉप्टर ने घायलों को बचाने के लिए चितराल से उरसून तक पांच चक्कर लगाए।

रियाद: सउदी अरब में इस्लाम के पवित्र स्थलों में से एक मदीना में पैगंबर की मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती विस्फोट किया गया। इस धमाके में 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया में आयी खबर में यह जानकारी दी गयी है। अल अरबिया चैनल की खबर में पार्किंग स्थल में लगी आग को दिखाया गया है, जिसके समीप कम से कम एक शव पड़ा हुआ है। चैनल की खबर के अनुसार यह विस्फोट सुरक्षा बलों के पार्किंग क्षेत्र में हुआ है। दो अन्य हमलावरों ने तड़के शाही स्थल के समीप खुद को उड़ा लिया। इस स्थल को पूर्व में सुन्नी आतंकवादियों के इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने निशाना बनाया था। शिया बहुल क्षेत्र कातिफ में निवासियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने उस मस्जिद के बाहर अपने को उड़ा लिया जहां प्राय: अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जाते हैं। इससे पहले एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने जेद्दा के रेड सिटी शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास विस्फोट से धमाका किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख