ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

लंदन: ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के संसदीय दल के नेता बनने की दौड़ से एक उम्मीदवार के हट जाने के बाद आज प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि उनकी सरकार में गृह मंत्री की भूमिका निभाने वाली टेरेसा मे बुधवार को देश के नए प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगी। कैमरन ने कहा कि वह कल अपनी आखिरी कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और बुधवार को प्रधानमंत्री के तौर पर आखिरी बार हाउस ऑफ कॉमंस में जाएंगे। इसके बाद वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को आधिकारिक तौर पर इस्तीफा सौंपने के लिए बकिंघम पैलेस जाएंगे। उन्होंने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘बुधवार शाम तक मेरे पीछे की इमारत में नया प्रधानमंत्री होगा।’ कैमरन ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि टेरेसा मे प्रधानमंत्री होंगी। उनको कंजरवेटिव संसदीय दल का भरपूर समर्थन हासिल है। वह मजबूत हैं, वह सक्षम हैं, वह आने वाले वर्षों में हमारे देश को वो नेतृत्व प्रदान करने सक्षम हैं जिसकी जरूरत होगी।’ बीते 23 जून को जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में फैसला आने के बाद कैमरन ने पद छोड़ने का ऐलान किया था। ब्रिटेन में 59 साल की टेरेसा दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनेंगी। इससे पहले मार्गरेट थचर प्रधानमंत्री रहीं थीं।टेरेसा मे ने संसद भवन के बाहर एक बयान में कहा कि वह टोरी पार्टी का नेता चुने जाने से बहुत सम्मानित महसूस करती हैं।

सोल: प्योंगयोंग से बढ़ते खतरे से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया में एक अमेरिकी मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली की तैनाती संबंधी वाशिंगटन एवं सोल की घोषणा के मद्देनजर उत्तर कोरिया ने कार्रवाई करने की आज धमकी दी। दक्षिण कोरिया एवं अमेरिका ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल एवं परमाणु परीक्षणों के बाद दक्षिण कोरिया में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) तैनात करने के अपने निर्णय का गत शुक्रवार को खुलासा किया था। दोनों सहयोगियों ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि प्रणाली कब और कहां तैनात की जाएगी लेकिन उन्होंने यह कहा था कि संभावित स्थल का चयन अंतिम चरण में है। आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार उत्तर कोरियाई सेना के आर्टिलरी ब्यूरो ने कहा, ‘डीपीआरके दक्षिण कोरिया में मिसाइल रोधी अमेरिकी प्रणाली ‘थाड’ की तैनाती की जगह और स्थान की पुष्टि होते ही इसे पूरी तरह नियंत्रित करने के लिए जवाबी कार्रवाई करेगा।’ उसने कहा कि उत्तर कोरिया की सेना के पास आक्रामक हमले के लिए पर्याप्त नए माध्यम हैं और सेना ‘थाड तैनात करके युद्ध भड़काने की अमेरिकी इच्छा के खिलाफ अधिक निर्मम एवं शक्तिशाली आवश्यक कदम लगातार उठाएगी।’ उत्तर कोरिया ने यह चेतावनी भी दी कि थाड प्रणाली तैनात करके दक्षिण कोरिया अपने ही विनाश की ओर बढ़ेगा। बयान में कहा गया है, ‘हम शत्रुओं को एक बार फिर चेतावनी देते हैं कि आदेश जारी होते ही दक्षिण कोरिया को तहस नहस करने के लिए निर्मम जवाबदेही कार्रवाई करना केपीए की दृढ़ इच्छाशक्ति है।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता बिल शॉर्टन ने आज राष्ट्रीय चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली। चुनाव आठ दिन पहले हुए थे। अब सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी ही नई सरकार का गठन करेगी। मेलबर्न में शॉर्टन ने पत्रकारों से कहा, ‘यह स्पष्ट है कि मिस्टर (मेल्कम) टर्नबुल और उनका गठबंधन सरकार बनाएंगे। आज दोपहर मैंने मिस्टर टर्नबुल से बात की थी और उन्हें तथा उनकी पत्नी लूसी को बधाई दी थी।’ 150 सदस्यों वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटीव्ज में बहुमत के लिए 76 सीटों की जरूरत होती है लेकिन टर्नबुल का लिबरल-नेशनल गठबंधन और लेबर पार्टी दोनों को ही बहुमत हासिल नहीं हुआ और मतगणना अब भी जारी है। लेकिन टर्नबुल को बजट मामलों और अविश्वास मत में तीन स्वतंत्र सांसदों का समर्थन मिल गया। ऐसे में अगर वे 76 सीटें नहीं भी जीत पाते हैं, अल्पमत सरकार बनाने का रास्ता उनके लिए खुल गया है। राष्ट्रीय चैनल एबीसी के अनुमानों के मुताबिक गठबंधन को 74 सीटों समेत दो और सीटें मिल सकती हैं।अनुमानों के मुताबिक लेबर को 66 सीटें मिली हैं और पांच निर्दलीय सांसदों के जीतने के कारण केनबेरा में सरकार बनाने के लिए विपक्ष के पास पर्याप्त सीटें नहीं होंगी। गठबंधन को जिन दो और सीटों के मिलने की उम्मीद है वे उन पांच निर्दलीय सांसदों में से हैं। बीते शनिवार को हुए चुनाव में टर्नबुल की सरकार ने आसान बहुमत खो दिया था क्योंकि ‘नौकरी और विकास’ तथा ‘नवाचार’ पर उनका अभियान उतना प्रभावशाली नहीं था।

सिंगापुर: इंडोनेशिया में तीन दिन लगे जाम में फंसकर 12 लोगों की मौत हो गयी है। जावा द्वीप के एक कस्बे की ओर ईद उल फितर के त्योहार के लिए जाने वालों का यातायात जाम 23 मील (21 किलोमीटर) लम्बा रहा। इंडोनेशिया के एक अधिकारी के अनुसार, जाम में फंसकर लोगों की मौत एक दिन में न होकर कई दिनों में हुई। मुसलमानों के एक महीने के रोजे के बाद मनाये जाने वाले ईद-उल-फितर के त्योहार के अवसर पर जावा द्वीप की सड़कों पर इस प्रकार का जाम हर वर्ष लगता है और दम घुटने से लोगों की मौत हो जाती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख