ढाका: ढाका के रेस्तरां में हुए हमले के सरगना का पता लगाने में अमेरिका और जापान ने बांग्लादेश को मदद की पेशकश की है, वहीं पूरी दुनिया ने एक स्वर में इस हिंसक घटना की निंदा की है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात की, जबकि जापान के उपविदेश मंत्री सेईजी किहरा आज हसीना से मिले और कहा कि आतंकवाद से लड़ने में तोक्यो बांग्लादेश सरकार का साथ देगा। ढाका के गुलशन राजनयिक जोन में स्थित होली आर्टिसल बेकरी पर हुए हमले के सरगना को पकड़ने की हसीना ने कसम खायी है। प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने ‘बीएसएस संवाद समिति’ से कहा, ‘जापान के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री शेख हसीना ने (कल) सुबह फोन पर बात की।’ एबे ने स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए त्वरिक कदमों की प्रशंसा की और बांग्लादेश के प्रति जापान का समर्थन दोहराया। अमेरिका ने भी इस आतंकवादियों की जड़ों तक पहुंचने में मदद करने की पेशकश कल की थी। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘हम बांग्लादेश की सरकार के साथ संपर्क में है और हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय की जद में लाने की कोशिशों में सहायता की पेशकश भी की है।’ ढाका में ब्रिटेन के कार्यकारी उच्चायुक्त एलिसन ब्लेक ने आज हमले को ‘बांग्लादेश में रहने और काम करने वाले मासूम लोगों के खिलाफ मूखर्तापूर्ण आतंकवादी गतिविधि बताया।’
रूस ने आतंकवादी हमले की आलोचना करते हुए कहा, ‘ढाका में जो हुआ वह साबित करता है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से लड़ने के लिए वैश्विक समुदाय को तुरंत संयुक्त प्रयास करने की जरूरत है।’ ढाका में कनाडा के उच्चायुक्त बेनोइत-पियरे लारामे ने आज कहा कि उनकी सरकार पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। यूरोपीय संघ ने भी हमलों की कड़ी निंदा की है। भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे ने कम हमलों की निंदा की थी। ऑस्ट्रेलिया ने भी इसकी कटु आलोचना की है।