ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र स्थित एक रेस्तरां में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के हमले में मरने वालों में एक भारतीय लड़की सहित अमेरिकी विश्वविद्यालयों के तीन छात्र भी शामिल हैं। यूसी बर्कले की 19 वर्षीय तारषि जैन ढाका में छुट्टी मनाने पहुंची थी जिसकी हमले में मौत हो गई। दो अन्य छात्र अबिंत कबीर और फराज हुसैन अटलांटा की एमोरी यूनिवर्सिटी के छात्र थे। इस यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी और अपने छात्रों की मौत पर शोक जताया। यूनिवर्सिटी ने कल बताया कि बांग्लादेशी मूल का अबिंत मियामी से था। वह एमोरी के ऑक्सफोर्ड कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था। फराज ढाका से था और ऑक्सफोर्ड कॉलेज का स्नातक तथा यूनिवर्सिटी के गोइजुएटा बिजनेस स्कूल का छात्र था। इसने एक बयान में कहा, एमोरी समुदाय अपने परिवार के दो सदस्यों के मारे जाने पर दुख व्यक्त करता है। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं फराज और अबिंत के परिजनों तथा मित्रों के साथ हैं। बांग्लादेश में हुए हमले की अमेरिकी सीनेटरों ने कड़ी निन्दा की है। जॉर्जिया से सीनेटर डेविड पेर्डुए ने कहा कि आतंकवाद के इस निर्मम कृत्य का खात्मा होना चाहिए। एमोरी के दो छात्रों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए सीनेटर पेर्डुए ने कहा कि आईएसआईएस विश्वभर में निर्दोष लोगों का कत्लेआम कर रहा है। फ्लोरिडा से सीनेटर मार्को रूबियो ने कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि मरने वालों में मियामी का अबिंत कबीर भी शामिल है।

उन्होंने कहा, बांग्लादेश और उन सभी देशों के लोगों के प्रति मेरी संवेदना जिन्होंने भयावह हमले में अपने नागरिकों को खोया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख