ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

डलास: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की डेमोकट्रिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि वे कामकाजी वर्ग के साथ जुड़ाव होने का दिखावा कर रहे हैं जबकि वे जिन नीतियों के समर्थक हैं वह उनके और उनके अमीर दोस्तों के लिए फायदेमंद साबित होंगी और उनका खामियाजा बाकी के लोगों को उठाना पड़ेगा। 68 वर्षीय हिलेरी ने डेट्राइट में एक चुनावी रैली में कहा, ‘यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि दिल से वे :ट्रंप: गरीब लोगों के साथ हैं। लेकिन इस पर विश्वास मत कीजिए।’ डेट्राइट को दुनिया में ऑटो क्षेत्र की राजधानी माना जाता है। यहां हिलेरी सोमवार को डेट्राइट में दिए गए ट्रंप के उस भाषण का जिक्र कर रही थी जिसमें उन्होंने अमीरों और कारोबार जगत को करों में छूट देने की बात कही थी। हिलेरी ने कहा, ‘वे अपने जैसे लोगों को खरबों की कर कटौती देना चाहते हैं, जिसका परिणाम शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में किए जाने वाले खर्च में बड़ी कटौती के रूप में होगा। हिलेरी ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिका उनके और उनके दोस्तों के लिए काम करे और उसका खामियाजा बाकी के लोग उठाएं। कामकाजी परिवार आज जिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं उससे निपटने के लिए उन्होंने कोई भी विश्वसनीय योजनाएं पेश नहीं की हैं।’ तीन दिन पहले ट्रंप ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए अपनी सोच पेश की थी जिसमें उन्होंने मध्यमवर्गीय लोगों तथा आम जनता को करों में छूट देने की घोषणा की थी।

हुआ हिन: थाईलैंड में पिछले 24 घंटे में हुए आठ बम विस्फोटों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, ये विस्फोट रिजॉर्ट शहर हुआ हिन और दक्षिणी प्रांतों में हुए हैं। हुआ हिन जिले के प्रमुख सुथीपोंग क्लाई-उदोम ने कल रात के दो विस्फोटों के बाद शहर में आज हुए दो अन्य विस्फोटों के संदर्भ में बताया, क्लॉक टावर पर हुए दो बम विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। हुआ हिन में चार विस्फोटों के अलावा आज पर्यटन द्वीप फुकेट में भी दो विस्फोट हुए। गुरुवार को एक विस्फोट इस देश का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले सुरैट थानी और एक दक्षिण ट्रांग में हुआ।

इस्लामाबाद: कश्मीर में घुसपैठ के भारत के आरोप को पाकिस्तान ने नकार दिया है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान द्वारा सीमापार आतंकवाद को लगातार बढ़ावा देने के लिए वहां के राजदूत अब्दुल बासित को बुलाकर ‘कड़ा संदेश (डिमार्श)’ दिया था। भारत द्वारा पाकिस्तान के उच्चायुक्त को समन भेजे जाने से संबंधित सवाल पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है, ‘सीमापार घुसपैठ के भारत के दावे को हम सिरे से खाजिर करते हैं। पाकिस्तान अपनी जमीन से किसी के भी खिलाफ आतंकी कार्रवाई नहीं होने देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।’ इसमें कहा गया, ‘भारतीय दावे की सत्यता प्रणामित करना जरूरी है। इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।’ संबंधों में और तल्खी लाते हुए कल भारत ने बासित को बुलाकर पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने और प्रशिक्षित आतंकवादियों को यहां, खासकर कश्मीर में हमले करने के लिए भेजने पर उन्हें ‘कड़ा संदेश (डिमार्श)’ दिया था। विदेश सचिव एस. जयशंकर ने बासित को साउथ ब्लॉक स्थित अपने दफ्तर बुलाकर इस मुद्दे पर कड़ा विरोध जताया। उन्होंने लश्कर ए तैयबा के आतंकी और पाकिस्तानी नागरिक बहादुर अली का खासतौर से नाम लिया। अली को हाल ही में एक मुठभेड़ के दौरान उत्तरी कश्मीर से पकड़ा गया था। बासित को दिए गए डिमार्श के मुताबिक अली का जन्म लाहौर के जिया बग्गा गांव में हुआ। उसे 25 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में पकड़ा गया था।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे डेमोकेट्रिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के साथ ‘एक बड़ी बहस’ करना चाहते हैं लेकिन इससे पहले वे सितंबर और अक्तूबर में होने वाली राष्ट्रपति पद से संबंधित तीन बहसों के नियम और कायदों को देखना और जानना चाहेंगे। ट्रंप ने टाइम पत्रिका को बताया, ‘मैं निश्चित ही तीनों बहसों में भाग लूंगा। मैं उनसे एक बड़ी बहस करना चाहता हूं। लेकिन इससे पहले मुझे इसके नियम-कायदे देखने होंगे।’ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में इन बहसों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और आमतौर पर ये उम्मीदवार का भविष्य तय करने में निर्णायक साबित होती हैं। राष्ट्रपति पद के लिए ये तीन बहसें इस तरह निर्धारित की गई हैं: पहली बहस 26 सितंबर को न्यूयॉर्क के हैंपस्टेड में होगी, दूसरी नौ अक्तूबर को सेंट लुईस में और तीसरी 19 अक्तूबर को लास वेगास में होगी। उप राष्ट्रपति पद के लिए एक बहस चार अक्तूबर को वर्जीनिया के फार्मविले में होगी। हर एक बहस 90 मिनट की होगी। सभी बहसों का प्रारूप पहले से तय है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख