ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

बीजिंग: चीन ने तिब्बत के रास्ते विदेशियों के माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा दी है। पोलैंड के एक नागरिक द्वारा गैरकानूनी तरीके से तिब्बती मार्ग से एवरेस्ट फतह करने के बाद यह कदम उठाया गया है। चाइना तिब्बत माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ने बुधवार रात को कहा कि वह एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा रही है। इसमें चीनी नागरिक शामिल नहीं हैं। पोलैंड के पर्वतारोही जांसुज एडम एडमस्की ने पिछले माह तिब्बत की ओर से एवरेस्ट की चढ़ाई की थी और नेपाल पहुंच गए थे। एसोसिएशन ने कहा कि नियमों में सख्ती के बाद पर्वतारोहण की इजाजत दी जाएगी। लेकिन वर्ष 2017 में अब कोई तिब्बत के रास्ते एवरेस्ट की चढ़ाई नहीं कर पाएगी। हालांकि नेपाली सेवन समिट ट्रेक्स के पर्वतारोही मिंगमा शेरपा ने इस निर्णय पर निराशा जताई है। एडमस्की पर दस साल की पाबंदी नेपाल के पर्यटन विभाग ने एडमस्की पर दस साल तक पर्वतारोहण पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्हें वापस पोलैंड भी भेजा जा सकता है। हालांकि खराब सेहत को देखते हुए उन पर सख्ती नहीं की गई। एडमस्की ने कहा कि वह किसी भी कानूनी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के रेयान सीन डेवी को दो हफ्ते पहले बिना परमिट के एवरेस्ट की चढ़ाई करते पकड़ा गया था।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के समय सहायक अटॉर्नी जनरल रहे क्रिस्टोफर ए. रे को फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) के निदेशक के रूप में नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं। क्रिस्टोफर डीसी आधारित कानून फर्म किंग एंड स्पल्डिंग में लिटिगेशन पार्टनर हैं। वह एफबीआई के कार्यवाहक निदेशक एंड्रयू मैककेब की जगह लेंगे। मई में जेम्स कोमी को ट्रंप द्वारा एफबीआई निदेशक पद से बर्खास्त किए जाने के बाद एंड्रयू मैककेब ने उनकी जगह ली थी। ट्रंप ने ट्वीट किया, “साफ छवि वाले क्रिस्टोफर ए. रे एफबीआई के नए निदेशक होंगे।” यह घोषणा सीनेट की सुनवाई से पहले आई, जहां मैककेब सहित अन्य लोग गवाही देने वाले हैं। बर्खास्त एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमे भी आज सीनेट कमेटी के समक्ष पेश होने वाले हैं। एफबीआई प्रमुख के रूप में पद संभालने के लिए रे को सीनेट की मंजूरी की आवश्यकता होगी। रे बुश के शासनकाल में 2003 से 2005 तक न्याय विभाग के आपराधिक प्रभाग के प्रमुख रह चुके हैं। अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात को खारिज कर दिया है कि राष्ट्रपति ट्रंप रूस के साथ संबंध मामले में एफबीआई की जांच को लेकर दबाव बनाते हैं।

अस्ताना: भारत को कजाकिस्तान में 8-9 जून को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में इस क्षेत्रीय संगठन में पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर शामिल किया जायेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे। कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय मुलाकात की भी संभावना है। विदेश मंत्रालय ने हालांकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ किसी बातचीत से इनकार किया । अस्ताना सम्मेलन में भारत के साथ पाकिस्तान को भी एससीओ की पूर्ण सदस्यता दी जाएगी। मोदी कजाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी वर्ल्ड एक्सपो 2017 में भी शामिल होंगे। भारत साल 2005 से ही इस सम्मेलन में पर्यवेक्षक देश के रूप में शामिल होता रहा है। साल 2015 में रूस के उफा में हुए सम्मेलन में भारत को सूचित किया गया था कि उसे समूह की पूर्ण सदस्यता दी जाएगी, जिस पर साल 2016 में ताशकंद में हुए सम्मेलन में काम शुरू किया गया। पाकिस्तान भी अस्तान सम्मेलन में पूर्ण सदस्यता प्राप्त होने की उम्मीद कर रहा है। दोनो दक्षिण एशियाई देश चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रुस, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के बाद एससीओ के क्रमश: सांतवें और आठवें देश होंगे।

यांगून: सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों सहित सौ से ज्यादा यात्रियों के साथ लापता हुए एक सैन्य विमान का मलबा बुधवार को अंडमान समुद्र में मिला। विमान का वायु यातायात नियंत्रकों से संपर्क टूटने के बाद दोपहर से नौसेना के जहाज और विमान इस विमान की खोज में जुटे थे। दक्षिणी शहर मेयीक से यांगून जा रहे विमान में सवार यात्रियों में शायद एक दर्जन से ज्यादा बच्चे सवार थे। मेयीक में एक पर्यटन अधिकारी नाइंग लीन जाउ ने बताया, अब उन्हें दावेई शहर से 136 समुद्री मील (218 किलोमीटर) दूर विमान का टुकड़ा मिला है। साथ ही कहा कि नौसेना समुद्र में अब भी तलाश में जुटी हुई है। वायु सेना के एक सूत्र ने पुष्टि की कि नौसेना के तलाश और बचाव जहाज को समुद्र में विमान का टुकड़ा मिला। कमांडर इन चीफ के कायार्लय ने कहा कि म्यांमार के दक्षिणी तट से विमान का संपर्क दिन में करीब एक बजकर 35 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) टूट गया। विमान में सवार लोगों के बारे में विरोधाभासी सूचनाएं है। अद्यतन आंकड़ा जारी करते हुए कार्यालय ने कहा कि विमान में चालक दल के 14 सदस्यों के साथ 106 यात्री- सैनिक और उनके परिवार के सदस्य- सवार थे। वायु सेना सूत्र ने बताया कि विमान में सवार लोगों में 12 से ज्यादा बच्चे थे। नौसेना के चार जहाजों और वायु सेना के दो विमानों को विमान की तलाश के लिए भेजा गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख