बीजिंग: चीन ने तिब्बत के रास्ते विदेशियों के माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा दी है। पोलैंड के एक नागरिक द्वारा गैरकानूनी तरीके से तिब्बती मार्ग से एवरेस्ट फतह करने के बाद यह कदम उठाया गया है। चाइना तिब्बत माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ने बुधवार रात को कहा कि वह एवरेस्ट की चढ़ाई पर रोक लगा रही है। इसमें चीनी नागरिक शामिल नहीं हैं। पोलैंड के पर्वतारोही जांसुज एडम एडमस्की ने पिछले माह तिब्बत की ओर से एवरेस्ट की चढ़ाई की थी और नेपाल पहुंच गए थे। एसोसिएशन ने कहा कि नियमों में सख्ती के बाद पर्वतारोहण की इजाजत दी जाएगी। लेकिन वर्ष 2017 में अब कोई तिब्बत के रास्ते एवरेस्ट की चढ़ाई नहीं कर पाएगी। हालांकि नेपाली सेवन समिट ट्रेक्स के पर्वतारोही मिंगमा शेरपा ने इस निर्णय पर निराशा जताई है। एडमस्की पर दस साल की पाबंदी नेपाल के पर्यटन विभाग ने एडमस्की पर दस साल तक पर्वतारोहण पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्हें वापस पोलैंड भी भेजा जा सकता है। हालांकि खराब सेहत को देखते हुए उन पर सख्ती नहीं की गई। एडमस्की ने कहा कि वह किसी भी कानूनी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के रेयान सीन डेवी को दो हफ्ते पहले बिना परमिट के एवरेस्ट की चढ़ाई करते पकड़ा गया था।
उन पर भी दस साल की पाबंदी और 22 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया था।