वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के समय सहायक अटॉर्नी जनरल रहे क्रिस्टोफर ए. रे को फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) के निदेशक के रूप में नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं। क्रिस्टोफर डीसी आधारित कानून फर्म किंग एंड स्पल्डिंग में लिटिगेशन पार्टनर हैं। वह एफबीआई के कार्यवाहक निदेशक एंड्रयू मैककेब की जगह लेंगे। मई में जेम्स कोमी को ट्रंप द्वारा एफबीआई निदेशक पद से बर्खास्त किए जाने के बाद एंड्रयू मैककेब ने उनकी जगह ली थी। ट्रंप ने ट्वीट किया, “साफ छवि वाले क्रिस्टोफर ए. रे एफबीआई के नए निदेशक होंगे।” यह घोषणा सीनेट की सुनवाई से पहले आई, जहां मैककेब सहित अन्य लोग गवाही देने वाले हैं। बर्खास्त एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमे भी आज सीनेट कमेटी के समक्ष पेश होने वाले हैं। एफबीआई प्रमुख के रूप में पद संभालने के लिए रे को सीनेट की मंजूरी की आवश्यकता होगी। रे बुश के शासनकाल में 2003 से 2005 तक न्याय विभाग के आपराधिक प्रभाग के प्रमुख रह चुके हैं। अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात को खारिज कर दिया है कि राष्ट्रपति ट्रंप रूस के साथ संबंध मामले में एफबीआई की जांच को लेकर दबाव बनाते हैं।
गौरतलब है कि एफबीआई के हटाए गए निदेशक जेम्स कोमी ने ट्रंप पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कोमी को पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के रूस के साथ संबंध की जांच बंद करने को कहा था।