टोरंटो: भारतीय मूल की सिख महिला पलबिंदर कौर शेरगिल कनाडा की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति पाने वाली पहली पगड़ीधारी जज बन गई हैं। उन्हें न्यू वेस्टमिंस्टर स्थित सुप्रीम कोर्ट ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में जज बनाया गया है। कानूनी फर्म शेरगिल एंड कंपनी की अधिवक्ता पलबिंदर कनाडा की ट्रायल, अपीली अदालतों और ट्रिब्यूनल में काम करने का लंबा अनुभव है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट ऑफ कनाडा में भी वकालत की है। विश्व सिख संगठन ने शेरगिल की नियुक्ति को सिख समुदाय के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया है। संगठन के अध्यक्ष मुखबिर सिंह ने कहा कि कनाडा की न्यायपालिका में पहली बार किसी पगड़ीधारी जज को जगह मिली है। देश के न्याय मंत्री और अटार्नी जनरल जूडी विल्सन रेबोल्ड ने शुक्रवार को पलबिंदर के नाम का ऐलान किया था। पलबिंदर ने मानवाधिकारों और धार्मिक सदभाव के क्षेत्र में कानूनों के निर्माण में भी अहम योगदान दिया है।
वह 1991 से विश्व सिख संगठन की कानूनी परिषद की सदस्य भी हैं।