ताज़ा खबरें
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

अंकारा: उत्तर पश्चिमी तुर्किये के एक स्की रिसोर्ट होटल में तड़के सुबह 3.30 बजे हुए अग्निकांड में मौतों का आकंड़ा बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक, इसमें अब तक 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 लोग झुलस गए। गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने बताया कि दो पीड़ितों की मौत घबराहट में इमारत से बाहर कूदने के चलते हुई। घटना के दौरान होटल में कुल 234 मेहमान ठहरे हुए थे।

तुर्किये के गृह मंत्री ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट में एक होटल में मंगलवार को आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। अली येरलिकाया ने आगे बताया कि इस आपदा में कम से कम 51 अन्य लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्री येरलिकाया ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा, 'इस घटना से हम बहुत दुखी हैं।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री केमल मेमिसोग्लू ने बताया कि घायलों में से कम से कम एक की हालत गंभीर है। अधिकारियों और रिपोर्टों के अनुसार, बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिसॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में सुबह करीब 3:30 बजे आग लग गई।

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव चर्चा में है। ट्रंप का यह कदम अमेरिका की व्यापार प्रणाली में बदलाव के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों और परिवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। इस प्रस्ताव के बाद कनाडा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ने की संभावना है।

कनाडा के लिए एक फरवरी से बढ़ेंगी मुश्किलें

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा कर दिया कि वह जल्द ही अमेरिका की व्यापार प्रणाली में बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों पर टैक्स लगाकर अन्य देशों को अमीर नहीं बनाएगा, बल्कि अन्य देशों पर टैरिफ लगाकर अमेरिकी खजाने को भरने की योजना है। ओवल ऑफिस में उन्होंने कहा कि मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार किया जा रहा है और यह कदम एक फरवरी से लागू हो सकता है। इस बयान ने कनाडा और मैक्सिको में हलचल मचा दी है।

गाजा: हमास-इजरायल युद्ध विराम समझौते के तहत तीन इजरायली बंदियों की रिहाई के बाद इजरायल ने 90 फिलिस्तीनियों को कैद से रिहा कर दिया है। सभी 90 बंदी रेड क्रॉस की निगरानी में फिलीस्तीन लौट आए हैं। घर वापस लौटने पर उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका आंसुओं और खुशी से स्वागत किया। इससे सात घंटे पहले, गाजा में 20 से 30 वर्ष की आयु वाली तीन इजरायली बंदी महिलाओं को रिहा किया गया था।

स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 1 बजे (23:00 जीएमटी), 90 फिलिस्तीनी कैदियों को लेकर रेड क्रॉस की बसें कब्जे वाले वेस्ट बैंक के रामल्लाह पहुंचीं, जहां हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। इस पल की खुशी में इजरायली बलों की वो चेतावनी कहीं गुम हो गई कि जश्न मनाने की अनुमति नहीं होगी। रिहा किए गए फिलिस्तीनियों में 69 महिलाएं और 21 किशोर लड़के शामिल थे, जिनमें से कुछ की उम्र 12 साल थी है जो कब्जे वाले वेस्ट बैंक और यरुशलम से थे।

वाशिंगटन: अब से कुछ ही देर पहले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले चुके हैं और इसी के साथ 46वें प्रेसिडेंड बाइडेन की व्हाइट हाउस से विदाई हो गई। दुनिया भर की नजर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर रहीं।

ट्रंप आज अपने पसंदीदा साजो-सामान से सजे 'व्हाइट हाउस' में सोएंगे

दरअसल, अमेरिका में राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और कार्यस्थल पर कुछ कर्मचारी इस सत्ता परिवर्तन के दौरान अपनी एक अहम जिम्मेदारी निभाते हैं। हर चार से आठ साल में, कुछ ही घंटों के दौरान, व्हाइट हाउस के कुछ दर्जन कर्मचारी निवर्तमान प्रथम परिवार के सामान को बाहर निकालकर नए प्रथम परिवार के सामान को अंदर ले जाते हैं।

20 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अपने सामान और व्यक्तिगत स्मृति चिन्हों से भरे व्हाइट हाउस में पहुंचे, जहां सब कुछ उनकी पसंद का है जैसे तस्वीरों से लेकर रसोई में उनके पसंदीदा फूड आउट्म्स तक। रात में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप अपने कपड़ों से लेकर अपने पसंदीदा टूथपेस्ट तक हर चीज़ से भरे व्हाइट हाउस में सोएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख