ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: कनाडा और भारत के रिश्ते पहले से ही खराब चल रहे हैं। अब कनाडा ने फिर ऐसा काम कर दिया, जिससे उसका चेहरा बेनकाब हो गया। कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की बरसी मनाई गई। मंगलवार को संसद में एक मिनट का मौन भी रखा गया। कनाडा की संसद में ये सब हो रहा था और भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे। यहां अलगाववादियों ने एक अदालत भी लगाई। इसमें भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया और नारेबाजी की गई।

भारत ने 1985 के आतंकी हमले की दिलाई याद

वहीं, भारत ने भी एयर इंडिया के विमान कनिष्क को बम से उड़ाने को लेकर कनाडा में आतंकवाद का मुद्दा उठाया। इसके लिए कनाडा के वैंकूवर में भारतीय दूतावास 23 जून को कनिष्क विमान हादसे की याद में कार्यक्रम कर रहा है। बयान में कहा गया कि 23 जून 2024 को एयर इंडिया की फ्लाइट कनिष्क पर हुए आतंकवादी हमले की 39वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसमें 86 बच्चे समेत 329 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।

न्यूयॉर्क: अमेरिका में खालिस्तान समर्थक आतंकी की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने के आरोपी भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता ने सोमवार को अमेरिकी अदालत में खुद को निर्दोष बताया है। 52 साल के निखिल गुप्ता को शुक्रवार को चेक गणराज्य से अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था।

खालिस्तानी आतंकी की हत्या की साजिश रचने का है आरोप

निखिल को न्यूयॉर्क में खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है और अमेरिकी सरकार के कहने पर पिछले साल चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था। पन्नु के पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है। गुप्ता के वकील जेफरी चाब्रोवे ने बताया कि उन्हें सोमवार को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्होंने खुद को निर्दोष बताया।

निखिल गुप्ता ने पिछले महीने चेक संवैधानिक न्यायालय में अमेरिका को प्रत्यर्पण करने के खिलाफ याचिका दी थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

यरुशलम: हमास और इस्राइल बीते आठ महीने से जंग लड़ रहे हैं। इजराइल द्वारा हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा है। गाजा में पैदा हुई मानवीय परिस्थितियों को लेकर दुनिया भर के लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी गाजा में जंग रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच खबर सामने आ रही है कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी सेना से नाराज हो गए हैं। दरअसल, सेना ने हाल ही में फैसला लिया था कि फलस्तीनी क्षेत्र में सहायता पहुंचाने के लिए गाजा की मुख्य सड़कों में से एक पर लड़ाई में प्रतिदिन रणनीतिक विराम लगाया जाएगा। इस कदम को लेकर ही पीएम नेतन्याहू भड़क गए और सेना की आलोचना की।

आग बबूला हुए पीएम नेतन्याहू, कहा- यह अस्वीकार्य

सेना ने केरेम शालोम क्रॉसिंग से सलाह अल-दीन रोड और फिर उत्तर की ओर के क्षेत्र में हर दिन सुबह पांच बजे से शाम को चार बजे तक कोई भी हमला नहीं करने का एलान किया था।

अपुलिया (इटली): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते और हाथ हिलाते हुए पांच सेकेंड का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो क्लिप बनने को तैयार है। इटालियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी द्वारा शनिवार दोपहर को पोस्ट की गई इस क्लिप को नौ घंटे से भी कम समय में 20.2 मिलियन से अधिक बार देखा गया और एक्स पर 64,000 से अधिक बार रीपोस्ट किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने खास अंदाज में इस पर कमेंट किया है।

वीडियो में दोनों नेताओं को शुक्रवार शाम इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो पोस्ट को मेलोनी के इंस्टाग्राम हैंडल पर 19.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इटालियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इतालवी भाषा में लिखा, 'भारत-इटली दोस्ती जिंदाबाद!'- इस पोस्ट को शनिवार शाम तक 8.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख