ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 63 वर्ष के थे।

हेलीकॉप्टर हादसे में इब्राहिम रईसी की मौत के बाद उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने मोखबर को अंतरिम कार्यभार सौंपा। खामनेई ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 131 के अनुसार मोखबर को यह कार्यभार सौंपा गया है। मोहम्मद मोखबर को 50 दिनों के भीतर राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी के लिए न्यायिक प्रमुखों के साथ काम करना होगा।

ईरान में पांच दिन का राष्ट्रीय शोक

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन की मौत के बाद ईरान के शीर्ष परमाणु वार्ताकार अली बघेरी को कार्यवाहक विदेश मंत्री नियुक्त किया गया।

दुबई: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को रविवार को "हार्ड लैंडिंग" का सामना करना पड़ा। ईरानी राज्य टेलीविजन ने इस घटना की जानकारी दी। रायसी ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। स्टेट टीवी ने घटना के क्षेत्र को ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान राष्ट्र की सीमा पर स्थित शहर जोल्फा के पास बताया।

रायसी रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे। यह तीसरा बांध है जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हार्ड लैंडिंग की घटना के बाद बचावकर्मी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी सहित एक दल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, घटना के दौरान हेलीकॉप्टर के साथ क्या हुआ, घटना में कोई हताहत है कि नहीं, उसमें कौन-कौन सवार था, इस पर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के संबंध में समाचार एजेंसियों ने अलग-अलग स्पष्टीकरण पेश किए हैं।

नई दिल्ली: भारतीय मसालों को लेकर पिछले महीने जो विवाद शुरू हुआ था, वह अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग होते हुए ये विवाद अब नेपाल तक पहुंच गया है। नेपाल ने भारतीय ब्रांड के दो मसालों पर बैन लगा दिया है। जिन दो ब्रांड के मासालों को नेपाल ने बैन किया है, वह एवरेस्ट और एमडीएच हैं। दोनों ही मसाला ब्रांड भारत में बहुत ही पॉपुलर हैं। लगभर हर घर में इन मसालों से बने खाने का जायका लिया जाता है. लेकिन नेपाल ने भी एवरेस्ट और एमडीएच मसालों को प्रतिबंधित कर दिया है।

दोनों ही मसालों में हानिकारक केमिकल मिलने के आरोपों के बाद नेपाल ने यह कदम उठाया है। नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के अधिकारी मोहन कृष्ण महाराजन ने मीडिया को बताया कि उनके देश में इंपोर्ट होने वाले दोनों भारतीय मसाला ब्रांडों एवरेस्ट और एमडीएच में हानिकारण केमिकल पाया गया है, इसीलिए इसके आयात पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि बाजार में इन मसालों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है।

नई दिल्ली: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को गोली मार दी () गई है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना राजधानी ब्रैटिस्लावा से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस समर्थक प्रधानमंत्री को हाउस ऑफ कल्चर के बाहर गोली मारी गई, जहां वह कैबिनेट मीटिंग कर रहे थे। पीएम फिको हाउस के बाहर लोगों से बात कर रहे थे। इसी दौरान गोलियां चलीं। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

गोली लगने के बाद पीएम को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों के मुताबिक़, गोली चलने की कई आवाज़ें सुनी गई हैं। पुलिस ने गोली चलाने वाले संदिग्ध को भी हिरासत में ले लिया है। स्लोवाकिया के राष्ट्रपति ज़ुज़ाना सापूतोवा ने कहा कि वो इस नृशंस हमले से स्तब्ध हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम को गोली लगने के सुरक्षा गार्ड उन्हें गाड़ी में ले जा रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख