ताज़ा खबरें
भारत समेत कई देशों पर ट्रंप का नया टैरिफ लागू, चीन पर 104% शुल्क
देश में लागू हुआ नया वक्फ कानून, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
देश में लागू हुआ वक्फ कानून, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की आज सोमवार (20 जनवरी, 2025) को शपथ लेने वाले हैं। उससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जनरल मार्क मिली, डॉ. एंथनी फौसी और 6 जनवरी की कांग्रेस समिति के सदस्यों के साथ-साथ गवाहों को माफी दी है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को अन्यायपूर्ण या राजनीतिक रूप से प्रेरित मुकदमों का सामना नहीं करना चाहिए।

मैं क्षमा करने के अपने अधिकार का  कर रहा हूं प्रयोग: बाइडेन

उन्होंने कहा, "मैं जनरल मार्क ए. मिल्ली, डॉ. एंथनी एस. फौसी, कांग्रेस के सदस्यों और कर्मचारियों को क्षमा करने के लिए संविधान के तहत अपने अधिकार का प्रयोग कर रहा हूं, जिन्होंने चयन समिति में काम किया था और यू.एस. कैपिटल और डी.सी. मेट्रोपॉलिटन पुलिस अधिकारियों ने चयन समिति के समक्ष गवाही दी थी। इस माफी को जारी करने को किसी शख्स की ओर से किसी गलत काम में लिप्त होने की स्वीकृति के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए, न ही स्वीकृति को किसी अपराध के लिए अपराध स्वीकार करने के रूप में गलत समझा जाना चाहिए।"

जो बाइडेन ने किन लोगों की दी माफी?

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इन लोगों को डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया था। इस माफी में वो सभी सांसद भी शामिल हैं जो कांग्रेस की उस चयन समिति में शामिल थे, जिसने 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी कैपिटल पर ट्रंप समर्थकों की ओर से किए गए हमले की जांच की थी। साथ ही इसमें पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने समिति के सामने गवाही दी थी। नवंबर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद से ही वो अपने कथित दुश्मनों पर मुकदमा चलाने की बार-बार मांग करते रहे हैं।

ट्रंप ने साधा निशाना तो जो बाइडेन ने की इनकी तारीफ

तो वहीं, बाइडेन ने लोक सेवकों की तारीफ करते हुए कहा कि वे हमारे लोकतंत्र की जीवनरेखा हैं। ट्रंप का उल्लेख किए बिना उन्होंने चिंता व्यक्त की कि उनमें से कुछ को अपना काम करने के लिए धमकियां दी गईं और डराया-धमकाया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख