ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

बेरूत (लेबनान): इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच जारी जंग में लेबनान के कूदने के बाद हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं। लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने शनिवार को इजरायल के एक फुटबॉल ग्राउंड पर रॉकेट दागे थे। इसमें 12 बच्चों की मौत हो गई थी। अब इसका बदला लेते हुए इजरायल की आर्मी ने बड़ी कार्रवाई की है।

इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के कमांडर फउद शुकर को टारगेट करते हुए हवाई हमले किए। रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह कमांडर की मौत हुई है या नहीं... इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं है।

हिज़्बुल्लाह ने इजरायल पर दागे रॉकेट, आईडीएफ ने भी दिया जवाब

इस बीच इजरायल के डिफेंस मंत्री योव ग्लान्ट की ओर से किए गए एक ट्वीट में बताया गया कि हिजबुल्लाह के आतंकियों ने रेड लाइन क्रॉस की थी। जिसके बाद आईडीएफ ने जवाबी कार्रवाई की।

गाजा: फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गाजा के दीर-अल-बलाह में एक स्कूल पर इजरायली हमले में कम से कम 30 फिलिस्तीनी मारे गए और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास कमांड सेंटर पर हमला किया था। जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों पर हमला हुआ हैं, उनमें से ज्यादातर लोग विस्थापित होकर आए थे।

इजरायल ने हमास को दोषी ठहराया 

इज़रायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने "मध्य गाजा में खदीजा स्कूल परिसर के अंदर हमास कमांड और कमांड सेंटर को निशाना बनाया था। बयान में कहा गया है कि स्कूल का इस्तेमाल सैनिकों के खिलाफ हमले करने और हथियार रखने के रूप में किया जा रहा था। हालांकि, इजरायली सेना ने कहा था कि हमले से पहले वहां के नागरिकों को आगाह किया गया था।

हमले के बाद स्कूल परिसर में चारों तरफ खून ही खून देखा गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अल-अक्सा अस्पताल में ले जाया गया। वहीं कुछ घायल पैदल भी अस्पताल पहुंचे थे।

वाशिंगटन: बीते नौ महीनों से इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया।

फलस्तीनियों का भोजन, हमास चुरा रहा है: नेतन्याहू

इस दौरान उन्होंने हमास पर फलस्तीनी नागरिकों के लिए भेजे जाने वाली राहत सामग्री को चुराने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमास फलस्तीनी नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में पूरी तरह जीत मिलने तक युद्ध जारी रखने की कसम भी खाई। उन्होंने कहा कि जब तक हमास को पूरी तरह से मिटा नहीं देते युद्ध खत्म नहीं होगा।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने 40,000 से अधिक सहायता ट्रकों को गाजा में प्रवेश करने दिया है। अगर गाजा में फलस्तीनियों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है, तो इसका कारण यह नहीं है कि इजराइल इसे रोक रहा है, बल्कि ऐसा इसलिए है क्योंकि हमास इसे चुरा रहा है।

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 19 लोग सवार थे। इनमें 18 लोगों की मौत की बात सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।

उड़ान भरने के दौरान हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोखरा जाने वाले सौर्य एयरलाइंस के विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद हुए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख