वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) ने बांग्लादेश में अपनी सभी सहायता और प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस फैसले को बांग्लादेश की यूनुस सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ट्रंप के सत्ता में आने के बाद यह पहला बड़ा कदम है, जिससे बांग्लादेश को विकास कार्यों के लिए मिलने वाली सहायता बंद हो जाएगी। यूएसएआईडी ने अपने फैसले में सभी प्रकार के वर्क ऑर्डर, कॉन्ट्रैक्ट और खरीद प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। यूएसएआईडी बांग्लादेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आर्थिक सुधार जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मदद करता रहा है। यह फैसला वहां चल रहे कई अहम प्रोजेक्ट्स को बाधित कर सकता है।
यूएसएआईडी ने फंडिंग निलंबन पर अपने पत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया कार्यकारी आदेश का हवाला देते हुए कहा, "यह पत्र सभी यूएसएआईडी/बांग्लादेश कार्यान्वयन भागीदारों को निर्देश दे रहा है कि वे आपके यूएसएआईडी/बांग्लादेश अनुबंध, कार्य आदेश, अनुदान, सहकारी समझौते, या अन्य सहायता या अधिग्रहण साधन के तहत किसी भी काम को तुरंत बंद या निलंबित कर दें।"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रोकी विदेशी मदद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को एक व्यापक आदेश में केवल इजरायल और मिस्र को छोड़कर, यूक्रेन सहित सभी विदेशी सहायता पर रोक लगा दी है। इस आदेश से सामान्य सहायता से लेकर सैन्य सहायता तक सब कुछ प्रभावित करेगा। इसमें केवल आपातकालीन खाद्य सहायता और इजरायल, मिस्र के लिए सैन्य मदद को छूट दी गई है।
कर्मचारियों को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया , "जब तक प्रत्येक सहायता नई मदद या मदद बढ़ाने के फैसले की समीक्षा और स्वीकृति नहीं हो जाती, तब तक नई सहायता या मौजूदा मदद के विस्तार के लिए कोई नया फंड जारी नहीं किया जाएगा।" यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति के मुताबिक है, जिसमें विदेशों में सहायता पर बेहद सख्त रवैया अपनाया गया है।