ताज़ा खबरें
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

वाशिंगटन: अमेरिका से अवैध प्रवासियों की निकासी शुरू हो गई हैं इन्हें सैन्य विमानों में भरकर बॉर्डर के पार ले जाया जा रहा है। व्हाइट हाउस की ओर से एक ऐसी ही फ्लाइट की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर की गई है।

अमेरिका से अवैध प्रवासियों की निकासी का आदेश लागू

प्रेसिडेंट ट्रंप ने शपथ लेने के ठीक बाद जिन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे, उनमें अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर करने का आदेश भी शामिल था। अब प्रशासन ने अपने नए राष्ट्रपति के इस आदेश को लागू कर दिया है। अमेरिका में अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा रहा है और फिर अमेरिका की सीमा के बाहर छोड़ा जा रहा है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादों में अमेरिका में अवैध घुसपैठ का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। पूरे कैंपेन के दौरान वह दोहराते रहे कि राष्ट्रपति बनते ही वह अवैध प्रवासियों को अमेरिका की बॉर्डर के बाहर भेज देंगे। अब जब उनका यह फैसला अमल में लाया जा रहा है, तो व्हाइट हाउस ने अपनी पोस्ट में तस्वीर के साथ लिखा है, 'वादे किए गए, वादे निभाए गए।'

पोस्ट में लिखा गया है, 'जैसा कि वादा किया गया था, प्रेसिडेंट ट्रंप ने दुनिया को संदेश दे दिया है कि जो भी अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल होगा, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।'

पहले दिन 160 अवैध प्रवासी की रवानगी

व्हाइट हाउस द्वारा जारी तस्वीर में नजर आ रहा है कि अवैध प्रवासियों को हथकड़ी पहनाई गई है। वह एक लाइन में खड़े होकर सैन्य विमान सी17 की ओर बढ़ रहे हैं। पहले दिन ऐसी दो फ्लाइट रवाना हुई। दोनों में 80-80 अवैध प्रवासियों को ले जाया गया। यह फ्लाइट्स अमेरिका के पड़ोसी देश ग्वाटेमाला गईं।

अमेरिका के गृह विभाग ने एक बयान जारी कर बताया, 'ग्वाटेमाला और यूएस अवैध प्रवास को पूरी तरह खत्म करने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज दो फ्लाइट से इसकी शुरुआत हो गई है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख