ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पेपरलेस बजट पेश कर डिजिटल युग में पर्यावरण संरक्षण की बड़ी मिसाल पेश की है। सरकार की इस पहल से करीब 700 पेड़ बचाए गए हैं। ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने कहा, सरकार की इस पहल से 57 लाख पन्ने छापने की जरूरत नहीं पड़ी। अगर बजट की छपाई होती तो इतने कागज के लिए 700 पेड़ काटे जाते।

राज्यपाल ने कहा, सरकार आने वाले समय में पूरी तरह से पेपरलेस बजट पेश करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा कागज की बर्बादी बचाने के लिए राज्य सरकार ने कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के दस्तावेज को भी एक पन्ने में समेटना शुरू कर दिया है। अब ये सब दस्तावेज ऑनलाइन तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी विभागों और निदेशालयों में ओडिशा सचिवालय वर्कफ्लो ऑटोमेशन सिस्टम (ओस्वास) लागू किया है। यह बड़ी तादाद में सूचनाओं और आंकड़ों को सीमित कागजी कार्रवाई में सुरक्षित रखने का विकल्प देता है।

साथ ही फाइल को ट्रैक करने, स्वीकृति प्राप्त करने व एसएमएस अलर्ट की सुविधा भी देता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख