लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में होगी। इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। सपा चीफ ने काबीना की बैठक के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। कन्नौज के सांसद ने कहा कि प्रयागराज वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीति या राजनीतिक बैठक की जाए। कुंभ के स्थल पर कैबिनेट करना पॉलिटिकल है और पॉलिटिकल संदेश देना चाहते हैं।
सीएम योगी को कुंभ में राजनीति नहीं करनी चाहिए: अखिलेश यादव
कुंभ में कैबिनेट की बैठक का क्या औचित्य है? अखिलेश ने कहा कि वो गंगा का विकास क्या करेंगे, जब आज तक गंगा साफ नहीं हो सकी। अखिलेश ने कहा, ये कुछ भी नहीं करना चाहते हैं। बीजेपी वाले कुछ भी नही करते। इन्हें वहां राजनीति नहीं करनी चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि सपा चीफ कुंभ में स्नान करने कब जाएंगे? अखिलेश ने कहा, समाजवादी गंगा स्नान भी करते है, कुंभ भी जाते हैं, लेकिन फोटो नहीं डालते।
इंडिया गठबंधन बीजेपी के खिलाफ है: सपा चीफ
इसके अलावा सपा चीफ ने कहा कि दिल्ली में हम आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं, इसका ये मतलब नहीं कि हम कांग्रेस के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन बीजेपी के खिलाफ है।
54 मंत्रियों को किया आमंत्रित
बता दें एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस बैठक में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी 54 मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। कैबिनेट की बैठक बुधवार दोपहर से अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल में शुरू होगी। संगम पर आने वाले तीर्थयात्रियों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए स्थान परिवर्तित किया गया। शुरुआत में, बैठक मेला प्राधिकरण सभागार में आयोजित की जानी थी, लेकिन वीआईपी सुरक्षा के कारण तीर्थयात्रियों की आवाजाही में परेशानी पैदा होने की चिंता के कारण स्थान में बदलाव करना पड़ा। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे।