ताज़ा खबरें
चंडीगढ़ नहीं पहुंच पाए किसान, पंजाब में जगह-जगह किसानों ने दिया धरना
अबू आजमी को एकबार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे: सीएम योगी

बरेली: शाहजहांपुर के एसएस लॉ कालेज की छात्रा ने सोमवार को पहली बार पत्रकारों के सामने आकर बातचीत करते हुए एक बार फिर स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और एक साल तक उसके साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। इसके साथ ही छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। छात्रा ने कहा की उसे यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है। वह मामले की जांच कर रही एसआईटी को भी यह बात बता चुकी है। एसआईटी ने रविवार को करीब 11 घंटे तक उससे पूछताछ की थी।

उसने दावा किया कि यह रिपोर्ट दिल्ली के लोधी रोड थाने में जीरो क्राइम नंबर पर दर्ज करके शाहजहांपुर भेज दी गई है, मगर स्थानीय पुलिस दुष्कर्म और शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। लड़की ने कहा कि जांच दल को सारी बातें बताने के बाद भी चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसने बताया कि इससे पहले जब उसके पिता ने चिन्मयानंद के खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोप में मुकदमे की तहरीर दी थी तब जिलाधिकारी ने उसके पिता को चिन्मयानंद के रसूख का हवाला दिया और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा।

वहीं छात्रा के पिता ने उसकी बातों का समर्थन करते हुए डीएम को हटाने की मांग की है। इसके साथ ही स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ता ओम सिंह की ओर से दर्ज कराए गए पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगे जाने के मामले में छात्रा ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। चिन्मयानंद ने जो आरोप लगाया है वह फर्जी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख