ताज़ा खबरें
चंडीगढ़ नहीं पहुंच पाए किसान, पंजाब में जगह-जगह किसानों ने दिया धरना
अबू आजमी को एकबार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे: सीएम योगी

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पूर्व मंत्री और कुंडा क्षेत्र के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को जिला प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम के दौरान हनुमान चालीसा व भंडारा करने पर अड़े राजा उदय प्रताप सिंह सोमवार की शाम पांच बजे से मंगलवार की रात दस बजे तक अपने आवास भदरी महल में नजरबंद रहेंगे।

प्रशासन पहले से उन्हें भंडारा व पाठ करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। उप जिलाधिकारी कुंडा ने बताया कि इस दौरान पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात की गयी है। पिछले साल भी उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख