ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन पर बडा़ बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस सपा-बसपा के गठबंधन की साथी है क्योंकि उसके लिए अमेठी और रायबरेली की दो सीट छोड़ी गई हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि हमारा तो सिर्फ दो-तीन पार्टी का गठबंधन है, लेकिन भाजपा के साथ करीब 40 दल हैं। सपा मुखिया के इस बयान के बाद उन खबरों पर अब विराम लग गया है, जिनमें सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

उत्तर प्रदेश में सपा 37 तो बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि तीन मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर की सीटें अजित सिंह की राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ दी गई हैं। अखिलेश अपने तौर पर भले कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कहें लेकिन कांग्रेस की तरफ से साफ कहा जा चुका है कि पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और उसका सपा-बसपा से किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं है।

हालांकि, मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए चुनाव बाद किसी भी तरह की दोस्ती से इनकार नहीं किया जा सकता।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख