ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

मेरठ: मेरठ में सदर बाजार थानाक्षेत्र के भूसा मंडी में अवैध निर्माण तोड़ने को लेकर बुधवार को बवाल हो गया। भीड़ ने पुलिस से वायरलेस सेट, मोबाइल और असलहे तक छीन लिए। एसओ सदर और कैंट बोर्ड के अधिकारी भी पथराव में घायल हो गए। इस दौरान धार्मिक स्थल समेत करीब 200 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। वहीं धमाके के साथ कई सिलिंडर फटने से आग और भयावह हो गई। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। दिल्ली रोड पर रोडवेज बसों और निजी वाहनों में तोड़फोड़ व लूटपाट की।

अराजकता का माहौल होने पर केसरगंज से रेलवे रोड चौराहे और घंटाघर तक दुकानों में शटर गिरने लगे। शहर में दंगे की अफवाह फैल गई। डीएम और एसएसपी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद स्थिति को कंट्रोल किया जा सका। हालांकि देर रात तक दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुटे थे। एसएसपी नितिन तिवारी के मुताबिक कैंट बोर्ड की टीम और सदर थाना पुलिस भूसा मंडी में इकराम का अवैध रूप से बनाया गया मकान तोड़ने गई थी। कार्रवाई हो चुकी थी। इसी दौरान एक दर्जन महिलाओं ने पुलिस व कैंट बोर्ड की टीम का विरोध किया।

पथराव के साथ सदर थाने के फैंटम सिपाही सतेंद्र कुमार से मारपीट कर वायरलेस सेट, मोबाइल और असलहा छीन लिया। इसकी जानकारी लगने पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सिपाही से लूटपाट करने के आरोप में सात लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने लाठी फटकारकर भीड़ को खदेड़ दिया। उस समय मामला शांत हो गया था। लेकिन करीब दस मिनट बाद फिर से भीड़ ने हंगामा करते पुलिस और कैंट बोर्ड की टीम से मारपीट करते पथराव कर दिया।

आरोप लगाया कि पुलिस ने भूसा मंडी स्थित एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी। जिससे आग फैल गई और एक-एक करके करीब 200 झुग्गी झोपड़ियां धू-धूकर जलने लगीं। आग मछेरान तक फैल गई। कैंट बोर्ड के सीईओ प्रसाद चव्हाण की तरफ से नदीम, समर, मुमताज, रहीसुद्दीन निवासी मछेरान समेत 250 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। सात लोगों को हिरासत में लिया गया। बताया गया कि कैंट बोर्ड सुपरवाइजर राजकुमार, मोहन, हीरालाल को चोट आई। वहीं, एसओ सदर बाजार विजय गुप्ता समेत कई लोगों को भी चोट आना बताया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

फिर दिल्ली रोड पर बवाली

भूसा मंडी और मछेरान में आगजनी होते ही 200 से ज्यादा बवाली लोग दिल्ली रोड पर उतर गए। महताब सिनेमा से लेकर केसरगंज और रेलवे रोड तक वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करते लोगों से लूटपाट की गई। महिलाओं से भी अभद्रता की गई। दिल्ली रोड पर करीब एक घंटा तक अराजकता का माहौल रहा। बवालियों के सामने जो भी वाहन आया, उसको निशाना बनाया गया। आग भड़कने के बाद शो किया बंद महताब सिनेमा और भूसा मंडी इलाके में आग लगने की खबर फैलते ही चारों तरफ अफर-तफरी मच गई।

मछेरान के सामने महताब (गोलचा) सिनेमा में उस समय फिल्म चल रही थी। लेकिन आग लगने की खबर पर फिल्म का शो 15 मिनट पहले ही बंद कर दिया। सिनेमा संचालक सतेंद्र ने बताया कि बुधवार को ही नई फिल्म यह कैसा तिकड़म लगाई थी। फिल्म का शो 6 बजे खत्म होता है। लेकिन आग की सूचना पर 6:45 बजे ही शो बंद कर दिया। सभी दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला और सिनेमाघर भी बंद कर दिया। अभी सप्ताह भर पहले ही सिनेमाघर में यूएफओ तकनीक लाए हैं और आज आग लग गई। अगर आग सिनेमा तक आ जाती तो बड़ा नुकसान होता।

अफवाहें उड़ीं, लेकिन यथावत होंगी परीक्षा

दोपहर में जैसे ही आग लगने की सूचना फैली इसके साथ तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ने लगीं। इस समय सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। भूसा मंडी के पास वेस्ट एंड रोड पर सीबीएसई के सभी प्रमुख स्कूल हैं। इस रोड पर जीटीबी, एमपीएस, एमपीजीएस, दीवान पब्लिक स्कूल, ऋषभ एकेडमी, आधारशिला पब्लिक स्कूल सभी सीबीएसई बोर्ड के स्कूल हैं। सभी स्कूलों में इस समय दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। लोगों को सोशल मीडिया के जरिए आग की सूचना मिली तो अंदेशा हुआ कि बृहस्पतिवार का पेपर तो निरस्त नहीं हो जाएगा। अभिभावकों के फोन स्कूलों में आने लगे कि बोर्ड का पेपर तो कैंसिल नहीं हो गया। लेकिन कोई पेपर कैंसिल नहीं हुआ। सीबीएसई के एग्जाम सिटी कोआर्डिनेटर एचएम राउत ने बताया कि पेपर निरस्त नहीं है। आईसीएसई बोर्ड में बिजनेस स्टडीज का पेपर होगा। सीबीएसई दसवीं में गणित व बारहवीं में भूगोल व बायोटेक्नालॉजी का पेपर यथावत होगा।

कुशलता पूछने को घनघनाने लगे फोन

भूसामंडी से लेकर आसपास के इलाके में आग लगने की खबर तेजी से फैली। लोगों को जैसे ही आग की सूचना मिली लोग आनन-फानन में अपने संबंधियों व रिश्तेदारों की कुशलता पूछने लगे। एक-दूसरे को फोन करके तुरंत घर पहुंचने की हिदायत दी। साथ ही कैंट में रहने वाले परिचितों की कुशलता को तुरंत फोन पर पूछा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख